नक्सलियों पर प्रहार शुरू, मुठभेड़ में 15 से 20 नक्सलियों के मारे जाने का दाव, 2 जवान शहीद  | Naxalites started strike, 15 to 20 Naxalites were killed in the encounter, 2 soldiers martyred

नक्सलियों पर प्रहार शुरू, मुठभेड़ में 15 से 20 नक्सलियों के मारे जाने का दाव, 2 जवान शहीद 

नक्सलियों पर प्रहार शुरू, मुठभेड़ में 15 से 20 नक्सलियों के मारे जाने का दाव, 2 जवान शहीद 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : June 25, 2017/8:00 am IST

 

नक्सल डीजी डीएम अवस्थी ने शनिवार को राजधानी रायपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बस्तर के घने जंगलों में चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी.. डीजी के मुताबिक घोर नक्सली क्षेत्र टोंडामरका जो नक्सलियों का मिलिट्री कैंप कहा जाता है वहां सुरक्षा बलों के 20 संयुक्त बटालियन ने नक्सलियों पर हमला बोला है।

जवाब में नक्सलियों की ओर से भी फायरिंग की गई है जिसमें 2 जवान शहीद हुए हैं.. और 5 घायलों में से 4 का रायपुर में इलाज चल रहा है.. वहीं डीजी ने 15 से 20 नक्सलियों के मारे जाने का भी दावा किया है.. साथ ही बीजापुर के घने जंगलों में भी नक्सलियों से साथ मुठभेड़ की बात कही है जिसमें 1 नक्सली को मार गिराया गया है.. बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में से ये अब तक का सबसे बड़ा अभियान बताया जा रहा है।

 

 
Flowers