नक्सलियों ने एंटी लैंड माइन के मलबे में लगाई आग, ब्लास्ट में शहीद हुए थे 9 जवान | naxlite set Fire in the debris of Anti-Land Mine

नक्सलियों ने एंटी लैंड माइन के मलबे में लगाई आग, ब्लास्ट में शहीद हुए थे 9 जवान

नक्सलियों ने एंटी लैंड माइन के मलबे में लगाई आग, ब्लास्ट में शहीद हुए थे 9 जवान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : March 14, 2018/12:51 pm IST

सुकमा के किस्टाराम इलाके में नक्सलियों ने मंगलवार को सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के एंटी लैंड माइन व्हीकल को IED से उड़ाया था, वारदात के दिन मंगवार-बुधवार दरम्यानी रात को नक्सलियों ने ब्लास्ट में परखच्चे उड़े एंटी लैंड माइन के पुर्जों को आग के हवाले कर दिया. 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने किया CRPF जवानों पर हमला, 8 जवान शहीद

  

बुधवार सुबह घटनास्थल के पास दोबारा बड़ी संख्या में नक्सली पहुंचे थे, जहां फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई. 

ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा में ग्रेनेड लांचर फटने से CRPF के 3 जवान घायल, रायपुर किया गया रेफर

आपको बतादें नक्सलियों की इस नापाक करतूत में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हो गए. वहीं 6 जवान बुरी तरह ज़ख्मी हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers