टीकाकरण के लिए अब स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के नए नाम नहीं जुड़ेंगे, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी | New names of health workers and frontline workers will not be added for vaccination

टीकाकरण के लिए अब स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के नए नाम नहीं जुड़ेंगे, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी

टीकाकरण के लिए अब स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के नए नाम नहीं जुड़ेंगे, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : April 4, 2021/9:05 am IST

रायपुर। कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में अब नया पंजीयन नहीं किया जाएगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एनईजीवीएसी की सिफारिश पर इन श्रेणियों में टीकाकरण के नए पंजीयन पर तत्काल रोक लगा दी है।

पढ़ें- bijapur naxal attack: जवानों के हथियार लूट कर ले गए नक्सली, जवानों के खिलाफ रॉकेट लांचर समेत आधुनिक हथियारों का किया था इस्तेमाल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने इस संबंध में 3 अप्रैल को सभी राज्यों को परिपत्र जारी किया है। उन्होंने टीकाकरण से संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी देने और अनुपालन के निर्देश देने कहा है।

पढ़ें- bijapur naxal attack: बीजापुर में फिर IED ब्लास्ट, …

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने परिपत्र में कहा है कि राज्यों के प्रतिनिधियों और डोमेन नॉलेज विशेषज्ञों के साथ समीक्षा में एनईजीवीएसी ने पाया है कि कुछ टीकाकरण केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में अपात्रों का पंजीयन कर टीकाकरण किया जा रहा है जो भारत सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन है।

पढ़ें- bijapur naxal attack : तर्रेम नक्सल हमले में अब तक …

इन दोनों श्रेणियों में टीकाकरण के लिए पंजीकृत लाभार्थियों की संख्या में पिछले कुछ दिनों में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। एनईजीवीएसी की सिफारिश पर इन दोनों श्रेणियों में नए पंजीयन को तत्काल बंद किया जा रहा है।

पढ़ें- bijapur naxal attack: बीजापुर नक्सल हमले में 20 जवा…

कोविन पोर्टल पर 45 और इससे अधिक उम्र के लोगों का पंजीयन जारी रहेगा। स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में पूर्व में पंजीकृत लोगों का कोविड टीकाकरण यथाशीघ्र सुनिश्चित किया जाएगा।