High Court Instructions to Nurses : आज से काम पर लौटेंगी नर्सें, हाईकोर्ट ने हड़ताल को अवैध बताकर काम पर लौटने के दिए थे निर्देश | High Court Instructions to Nurses : Nurses will return to work from today, High Court had given instructions to return to work by calling the strike illegal

High Court Instructions to Nurses : आज से काम पर लौटेंगी नर्सें, हाईकोर्ट ने हड़ताल को अवैध बताकर काम पर लौटने के दिए थे निर्देश

High Court Instructions to Nurses : आज से काम पर लौटेंगी नर्सें, हाईकोर्ट ने हड़ताल को अवैध बताकर काम पर लौटने के दिए थे निर्देश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : July 8, 2021/2:20 am IST

High Court Instructions to Nurses

भोपाल। मध्यप्रदेश में 8 दिन से जारी नर्सों ने हड़ताल खत्म कर दी है। नर्स आज से काम पर लौटेंगी। जबलपुर हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद नर्सों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया है। एसोसिएशन ने कहा- कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे। 

पढ़ें- राज्य के कई जिलों में आज भी बरसेंगे बदरा, बारिश से लोगों को गर्मी से मिली निजात

नर्सेस एसोसिएशन के बैनर तले 30 जून से चल रही नर्सेस की हड़ताल को हाईकोर्ट ने बुधवार को सुनवाई में अवैध घोषित कर 8 जुलाई से काम पर लौटने के आदेश दिया था।

पढ़ें- नहीं रहे पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, कोरोना को दो बार …

दूसरी ओर राज्य सरकार को भी आदेश दिया कि हाई लेवल कमेटी बनाकर नर्सों की मांगों का एक माह के अंदर निराकरण करे।

पढ़ें- डॉ. वीआर भगत बने नए राज्य टीकाकारण अधिकारी, स्वास्थ…

हाईकोर्ट के आदेश के बाद नर्सेस एसोसिएशन ने भी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी। जिलाध्यक्ष किरण सिंह ने कहा, न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए हम 8 जुलाई से काम पर लौट आएंगे।