जनवरी से बंद हो जायेंगे पुराने ATM कार्ड | Old ATM cards will be closed from January

जनवरी से बंद हो जायेंगे पुराने ATM कार्ड

जनवरी से बंद हो जायेंगे पुराने ATM कार्ड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : November 7, 2017/1:40 pm IST

अगर आपका अकॉउंट सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक (PSB) में है तो यह खबर आपके लिए है. बैंक ने अपने सभी ग्राहकों से कहा है कि अगर वह प्रोप्रिएटरी मैग्नेटिग स्ट्रिप आधारित पुराने ATM कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उसे तुरंत बैंक जाकर उसे बदलवा लें.
बैंक ने कहा है कि वह पहली जनवरी से इस तकनीक पर आधारित सभी ATM कार्डों को ब्लॉक करने जा रहा है.जिन PSB ग्राहकों के पास अब भी पुराने ATM कार्ड हैं। उन्हें बैंक जाकर नई तकनीक यानि EVM चिप पर आधारित कार्ड के लिए आवेदन करना होगा, बैंक के मुताबिक नए कार्ड को किसी भी बैंक की ATM कार्डों या प्वाइंट ऑफ सेल मशीन पर इस्तेमाल किया जा सकेग।गौरतलब है कि स्टेट बैंक सहित कई दूसरे बड़े बैंक मैगनेटिग स्ट्रिप आधारित पुराने ATM कार्डों को पहले ही बंद कर चुके हैं.

 
Flowers