कृषि कानून के खिलाफ 15 जनवरी को कांग्रेस का देशभर के प्रांतीय हेडक्वार्टर पर जनआंदोलन, राजभवन तक रैली का ऐलान | On January 15, against the law of the Congress, Congress announced a rally at the provincial headquarters across the country till the Raj Bhavan

कृषि कानून के खिलाफ 15 जनवरी को कांग्रेस का देशभर के प्रांतीय हेडक्वार्टर पर जनआंदोलन, राजभवन तक रैली का ऐलान

कृषि कानून के खिलाफ 15 जनवरी को कांग्रेस का देशभर के प्रांतीय हेडक्वार्टर पर जनआंदोलन, राजभवन तक रैली का ऐलान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : January 9, 2021/11:18 am IST

नई दिल्लीः मोदी सरकार के कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान पिछले 40 दिनों से अधिक समय से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। हालांकि मसले का हल निकालने के लिए सरकार और किसानों के बीच बैठकें हो रही है, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया है। जहां एक ओर किसान कृषि कानून की मांग पर अड़े हुए हैं तो सरकार भी सांशोधन की बात पर अड़ी हुई है। वहीं, अब किसानों को कई राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिलने लगा है। इसी कड़ी में कांग्रेस ने 15 जनवरी को धरना प्रदर्शन और रैली के बाद राजभवन तक मार्च करने का ऐलान किया है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 99 केंद्रों के साथ वैक्सीनेशन की होगी शुरुआत, केंद्र से आई लिस्ट के अनुसार लगेगी कोरोना वैक्सीन

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्र्रेंस कर कहा है कि लाखों अन्नदाता 40 दिन से अधिक से दिल्ली की सीमाओं पर काले कानून खत्म करने की गुहार लगा रहे हैं। हाड़ कंपाती सर्दी, बारिश, ओलें में 60 से अधिक अन्नदाता ने दम तोड़ दिया। पीएम मोदी के मुंह से देश पर कुर्बान होने वाले उन किसानों के लिए सात्वंना का एक शब्द भी नहीं निकला।

Read More: 2 सालों में उद्योगों की स्थापना के लिए 104 एमओयू, 42 हजार करोड़ का पूंजी निवेश प्रस्तावित, 64 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

कांग्रेस ने फैसला किया है कि किसानों के समर्थन में 15 जनवरी को हर प्रांतीय हेडक्वार्टर पर कांग्रेस पार्टी किसान अधिकार दिवस के रूप में एक जनआंदोलन तैयार करेगी। धरना प्रदर्शन और रैली के बाद राजभवन तक मार्च करेंगे।

Read More: जब गांव की महिलाओं ने कहा आपको सब्जी खिलाएंगे..मंत्री डहरिया भी मुस्कुराए और मान ली बात, सीईओ को फोन लगाकर पूरी की ग्रामीणों की मांग

 

 
Flowers