ऑपरेशन पद्मावती में मिली सफलता 48 घंटे बाद निकली हथिनी | Operation Padmavati got success after 48 hours

ऑपरेशन पद्मावती में मिली सफलता 48 घंटे बाद निकली हथिनी

ऑपरेशन पद्मावती में मिली सफलता 48 घंटे बाद निकली हथिनी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : November 15, 2017/7:16 am IST

अंबिकापुर के पास बीस फ़ीट गहरे गड्डे में गिरी..हथिनी को वन विभाग के अमले ने क्रेन की मदद से 48 घंटे बाद  निकाल तो लिया है लेकिन हथिनी के दोनों पैर चोटिल हो गए है अभी उसे लंबा वक़्त उपचार में लगेगा। गिरने से उसे गंभीर चोट आई है..चोट इस क़दर गहरी है कि..वो दो पाँव से क़रीब क़रीब लाचार हो गई है.दस वर्षीय..हथिनी बीते बारह नवंबर को क़रीब आठ बजे नवाधक्की गांव में गिरी थी जिसे आज रैस्क्यू कर निकाला गया..रैस्क्यू के लिए..क्रेन की मदद ली गई..रेस्क्यू आपरेशन का नाम ऑपरेशन पद्मावती रखा गया था.दिलचस्प यह भी था कि इस रैस्क्यू ऑपरेशन को देखने वालो में सूबे के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा भी शामिल थे पुरे गांव और सरकारी अमले की मदद से 48 घंटे बाद हथिनी को निकाल लिया गया है।