कांग्रेस सहित 14 विपक्षी दलों की बैठक आज, चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग पर चर्चा संभव | Opposition Parties Meeting

कांग्रेस सहित 14 विपक्षी दलों की बैठक आज, चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग पर चर्चा संभव

कांग्रेस सहित 14 विपक्षी दलों की बैठक आज, चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग पर चर्चा संभव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:37 PM IST, Published Date : April 20, 2018/4:18 am IST

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को लेकर विपक्ष फिर सक्रिय हो गया है। आज संसद भवन में इस मुद्दे को लेकर सभी विपक्षी दल एक अहम बैठक करने वाले है। ये मीटिंग जस्टिस लोया की मौत की जांच की अपील सुप्रीम कोर्ट में खारिज होने के एक दिन बाद होने जा रही है।

देखें –

पता चला है कि गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से आज का अप्वाइंटमेंट भी मांगा है। प्रजिसके बाद ये माना जा रहा है कि मीटिंग का फैसला कांग्रेस के सीनियर लीडर्स के बीच हुई चर्चा के बाद लिया गया है। राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने सुबह 11 बजे उन सभी दलों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई, जिनके नेता जज लोया के मौत की जांच को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने गए थे।

यह भी पढ़ें – मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष का चौकाने वाला बयान.. विपक्ष की बढ़ सकती है मुश्किलें…

बैठक के बाद वे वेंकैया नायडू से मुलाकात करेंगे। चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को लेकर चर्चा सबसे पहले 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जजों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद हुई थी। कांग्रेस ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाया था।

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers