छत्तीसगढ़ में तीन ट्रेनों के संचालन का आदेश जारी, 4 सितंबर से पटरी पर दौड़ेंगी 2 एक्सप्रेस और एक डेमू स्पेशल ट्रेन..देखिए पूरी जानकारी | Order to operate three trains in Chhattisgarh, 2 expresses and one DEMU special train

छत्तीसगढ़ में तीन ट्रेनों के संचालन का आदेश जारी, 4 सितंबर से पटरी पर दौड़ेंगी 2 एक्सप्रेस और एक डेमू स्पेशल ट्रेन..देखिए पूरी जानकारी

छत्तीसगढ़ में तीन ट्रेनों के संचालन का आदेश जारी, 4 सितंबर से पटरी पर दौड़ेंगी 2 एक्सप्रेस और एक डेमू स्पेशल ट्रेन..देखिए पूरी जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : September 2, 2020/6:24 pm IST

सूरजपुर। लाॅकडाउन के बाद एक बार फिर ट्रेन अब धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है, अंबिकापुर से राजधानी को जोड़ने वाली दुर्ग—अम्बिकापुर एक्सप्रेस 4 सितम्बर से अम्बिकापुर और दुर्ग के बीच दौड़ेगी। जिसका आदेश रेलवे ने जारी कर दिया है। इसके साथ अन्य 2 और ट्रेन रायपुर से कोरबा हसदेव एक्सप्रेस और रायपुर से केवटी डेमू ट्रेन शुरू होने जा रही है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की आर्थिक नीतियों से पूरा देश हो रहा लाभान्वित, प्रदेश में संग्रहित राजस्व…

आपको बता दें लाॅकडाउन के कारण मार्च से ही मालगाड़ी को छोड़कर सभी ट्रेन बंद थी जिससे जिले वासियों का राजधानी तक का सफर कठिन हो गया था। बहरहाल रेलवे के आदेश के बाद एक बार फिर से लोग जिले से दुर्ग तक चलने वाली ट्रेन का लाभ ले सकेंगे।

ये भी पढ़ें: GST संग्रहण में छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य, कोरोना संकट के बावजूद…

चार तारीख को दुर्ग अम्बिकापुर एक्सप्रेस दुर्ग से चलकर सूरजपुर होते अम्बिकापुर आयेगी और अगले दिन यानी पाॅच तारीख को अम्बिकापुर से दुर्ग के लिए रवाना होगी। हालांकि किन नियम और शर्तो के साथ ट्रेन चलेगी उसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। ऐसा माना जा रहा है कि कोविड 19 के नियमों से साथ ये गाड़ियां चलेंगी।

ये भी पढ़ें: ​जिले का नामचीन बिल्डर गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के साथ कूटरचना कर…

Document 79 by Anil Shukla