महासमुंद में जब्त करीब डेढ़ करोड़ के ब्राउन शुगर का खंगाला जा रहा पाकिस्तान कनेक्शन, NIA को सौंपी जा सकती है जांच | Pakistan connection of brown sugar seized in Mahasamund

महासमुंद में जब्त करीब डेढ़ करोड़ के ब्राउन शुगर का खंगाला जा रहा पाकिस्तान कनेक्शन, NIA को सौंपी जा सकती है जांच

महासमुंद में जब्त करीब डेढ़ करोड़ के ब्राउन शुगर का खंगाला जा रहा पाकिस्तान कनेक्शन, NIA को सौंपी जा सकती है जांच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : August 13, 2020/6:20 am IST

महासमुंद, छत्तीसगढ़। महासमुंद पुलिस को 1 करोड़ 46 लाख रूपये का अवैध ब्राउन शुगर बरामद करने में बड़ी सफलता मिलने के बाद अब सुरक्षा एजेंसियो के कान खड़े हो गए हैं।

पढ़ें- सोशल मीडिया में एक और ऑडियो वायरल, लोकसभा चुनाव में नेता को हराने क…

ब्राउन शुगर की बड़ी खेप की तस्करी में अन्य आरोपियों की संलिप्तता की जांच एवं इसके राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कनेक्शन की जांच के लिए महासमुंद पुलिस के साथ आईबी और एटीएस की टीम ने बड़े पैमाने पर जांच में जुट गई है।

पढ़ें- शासकीय सूमो और कार में जोरदार भिड़ंत, 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

गौरतलब है कि रायपुर से ब्राउन शुगर लेकर अकेले मोपेड पर ओडिशा ग्राहक तलाशने निकले आरोपी शंकर लाल वैष्णव के महासमुंद में गिरफ्तारी के बाद आरोपी के जरिए ओडिशा और राजस्थान के दो आरोपियों की जानकारी मिली थी ।

पढ़ें- फेम इंडिया सर्वे में श्रेष्ठ युवा विधायक के रूप में…

इस मामले के तार पाकिस्तान से भी जुड़े होने की आशंका पर भी जांच की जाएगी। पाकिस्तान कनेक्शन के संकेत मिलने पर एनआईए को भी जांच सौंपी जा सकती है। फिलहाल आारोपी के जेल दाखिल के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच में तेजी की बात कर रही है।