पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी, प्रधान आरक्षक सहित दो निलंबित | Police Department suspended due to negligence while duty

पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी, प्रधान आरक्षक सहित दो निलंबित

पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी, प्रधान आरक्षक सहित दो निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : January 8, 2020/4:32 am IST

बिलासपुर: पुलिस अभिरक्षा से कैदी के फरार होने के मामले को लेकर विभाग ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामले में जिला एसपी ने प्रधान आरक्षक सहित दो लोगों को निलंबित किया है। बता दें कि हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मुकेश कांत को दो पुलिसकर्मी बेटी के श्राद्ध में शामिल होने के लिए लेकर गए थे। इसी दौरान मुकेश कांत पुलिस वलों को चकमा देकर फरार हो गया।

Read More: ईरान के हवाई हमले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दो टूक, कहा- कल देंगे जवाब

मिली जानकारी के अनुसार हत्या के जुर्म में सजा काट रहा कैदी मुकेश कांत मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार गांव का निवासी है। सोमवार को परिजनों ने मुकेश की बेटी का वार्षिक श्राद्ध का आयोजन किया था। इस अवसर पर परिजनों के निवेदन पर मुकेश को जेल प्रशासन ने पुलिस अभिरक्षा में कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी थी। लेकिन मुकेश कार्यक्रम में शामिल होने के बहाने पुलिस​कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।

Read More: उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बोइंग 737 विमान क्रैश, 180 लोग थे सवार