छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी | Rain Alert:

छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : September 21, 2018/4:08 am IST

रायपुर। रायपुर के मौसम केंद्र ने अगले 48 घंटों के लिए यानी शनिवार सुबह आठ बजे तक रायपुर, बस्तर समेत छत्तीसगढ़ के दक्षिणी भाग में भारी बारिश और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है। रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है।

पढ़ें- अमित शाह का रायपुर दौरा, बीजेपी नेताओं को देंगे जीत का मंत्र

मौसम वैज्ञानियों ने बताया की बंगाल की खाड़ी में अति निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है। जिसके कारण छ्त्तीसगढ़ में बाऱिश की संभावना बनी है। अगले दो दिनों में इसके मैदानी इलाके में आने की संभावना है जिसके बाद मौसम सामान्य होगा। वैज्ञानियों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छ्त्तीसगढ़ प्रवास के पहले मौसम साफ होने की संभावना जताई है।

पढ़ें- गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, चार युवकों की डूबने से मौत

राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के सभी हिस्सों में गुरुवार रात से मूसलाधार बारिश हो रही है, साथ ही तेज हवाएं भी चल रही है। बारिश के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। 22 से 24 सितंबर तक देश के कई हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है, साथ ही 40-60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं।

 

 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers