बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का विवादास्पद बयान, प्रज्ञा सिंह और दिग्विजय सिंह के मुकाबले को धर्म बनाम अधर्म की लड़ाई बताया | rakesh singh statement on digvijay

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का विवादास्पद बयान, प्रज्ञा सिंह और दिग्विजय सिंह के मुकाबले को धर्म बनाम अधर्म की लड़ाई बताया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का विवादास्पद बयान, प्रज्ञा सिंह और दिग्विजय सिंह के मुकाबले को धर्म बनाम अधर्म की लड़ाई बताया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : April 18, 2019/10:50 am IST

जबलपुर – भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने भोपाल लोकसभा सीट पर साध्वी प्रज्ञा सिंह और दिग्विजय सिंह के चुनावी मुकाबले को धर्म बनाम अधर्म की लड़ाई बताया है। राकेश सिंह का कहना है कि बीजेपी का धर्म समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा करना है और कई मायनों में भोपाल की जंग, धर्म बनाम अधर्म की ही लडाई है जिसमें साध्वी प्रज्ञा सिंह को टिकट दिए जाने के बाद से ही बीजेपी की जीत तय हो गई है।
ये भी पढ़ें –पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे वोट डालने, जीत का किया दावा

वहीं नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला के उस बयान पर राकेश सिंह ने ऐतराज जताया जिसमें उन्होने प्रज्ञा सिंह को जमानत पर रिहा आतंकी बताकर चुनाव लड़ने से रोकने की बात की है। राकेश सिंह ने कहा कि उमर अब्दुल्ला को राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रद्रोह के बीच का फर्क समझने की जरुरत है। वहीं चुनाव आयोग द्वारा कांग्रेस के चौकीदार चोर है विज्ञापन पर रोक लगाने के आदेश का राकेश सिंह ने स्वागत किया और कहा कि इस मुहिम का चुनाव में सबसे ज्यादा खामियाजा कांग्रेस को ही उठाना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें –भूपेश ने मोदी को बताया कई रुप बदलने वाला पीएम, रमन पर इस तरह 

वहीं प्रदेश में इस बार 10 से 12 सीट जीतने के मंत्री जीतू पटवारी के दावे को राकेश सिंह ने हवाहवाई बताया और कहा कि बीजेपी इस बार पिछली बार से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह आज जबलपुर में मौजूद थे जहां उन्होने पार्टी के संभागीय कार्यालय में शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप पटेल और नगर अध्यक्ष विनीत मिश्रा सहित करीब 30 शिवसैनिकों को भाजपा की सदस्यता दिलवाई। राकेश सिंह ने आज भोपाल में बीजेपी में शामिल हुए बैतूल के कांग्रेस नेता राहुल चौहान का भी पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया और कहा कि देश में राजनैतिक दलों के लोग भी पीएम मोदी को फिर देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं इसलिए भाजपा का कुनबा लगातार बढ़ रहा है।

IBC24 Opinion Poll – दीजिए जवाब और जीतिए इनाम (आप सब से अनुरोध है इसे शेयर ज़रूर करें )

Question 1 – https://www.ibc24.in/poll/india-pm

Question 2 – https://www.ibc24.in/poll/india-govt

Question 3 – https://www.ibc24.in/poll/india-mandate

Question 4 – https://www.ibc24.in/poll/chaukidar-india

Question 5 – https://www.ibc24.in/poll/cg-bjp-mla

Question 6 – https://www.ibc24.in/poll/cg-congress

Question 7 – https://www.ibc24.in/poll/mahagathbandhan

Question 8 – https://www.ibc24.in/poll/rafel-congress

Question 9 – https://www.ibc24.in/poll/air-strike

Question 10 – https://www.ibc24.in/poll/bjp-bangal

Question 11 – https://www.ibc24.in/poll/ram-mandir

Question 12 – https://www.ibc24.in/poll/kashmir-bjp

Question 13 – https://www.ibc24.in/poll/terror-bjp 

Question 14 – https://www.ibc24.in/poll/bjp-cg-mp

 

 
Flowers