महिला के वेश में हाइवे पर करते थे गाड़ियों से लूटपाट, पुलिस ने दो लोगों को दबोचा | Two men arrested for trying to rob vehicles on highway by disguised woman

महिला के वेश में हाइवे पर करते थे गाड़ियों से लूटपाट, पुलिस ने दो लोगों को दबोचा

महिला के वेश में हाइवे पर करते थे गाड़ियों से लूटपाट, पुलिस ने दो लोगों को दबोचा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : February 10, 2021/5:52 am IST

राणाघाट (पश्चिम बंगाल), 10 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में राजमार्ग पर कथित रूप से महिला का वेश बना कर वाहनों को अपने कब्जे में लेने और राहगीरों से लूटपाट की कोशिश करने के मामले में दो पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है।

Read More News: डिजिटल सिग्नेचर और नामांतरण के लिए पैसा मांगना डगनिया और भांटागांव पटवारी को पड़ गया भारी, हुए निलंबित

पुलिस ने बुधवार को बताया कि दोनों आरोपी महिला का वेश धर आधी रात को राजमार्ग पर फंसे होने का स्वांग रचा वहां से गुजरने वाले वाहनों को रोकते थे।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस के गश्ती दल ने दोनों को राणाघाट पुलिस थाने के अंतर्गत पैराडांडा घाटीगाचा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 पर देखा।

उन्होंने बताया कि पुलिस का वाहन देख दोनों ने भागने की कोशिश की।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया।

Read More News: शौक बड़ी चीज है! पान ठेला चलाने वाले धरमू ने पोटली में जमा कर रखे हैं गुजरे जमाने के कीमती सिक्के

पुलिस ने कहा कि उन्होंने दो महिलाओं को राजमार्ग पर अंधेरे में देखा और मदद के लिए उनकी ओर बढ़े लेकिन पुलिस को देख उनके भागने पर आशंका हुई।

उन्होंने बताया कि जब पता चला कि महिला के वेश में दो पुरुष हैं तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी चकित रह गए।

पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि वे राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों के चालकों को जाल में फंसा कर या तो उनके वाहन पर कब्जा करने या यात्रियों को लूटने का प्रयास कर रहे थे।

Read More: मंथन-2021 में बनेगा स्वास्थ्य सेवाओं में आत्म-निर्भर का रोडमैप, सीएम शिवराज के नेतृत्व में होगा आयोजन