एनएमडीसी में मेन्टेनेस असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर होगी भर्ती 12 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित | Recruitment will be done on Mentense Assistant and other posts in NMDC till February 12

एनएमडीसी में मेन्टेनेस असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर होगी भर्ती 12 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

एनएमडीसी में मेन्टेनेस असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर होगी भर्ती 12 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : January 22, 2018/6:38 am IST

 दन्तेवाड़ा-एनएमडीसी लिमिटेड हैदराबाद के द्वारा बैलाडिला आयरन ओर माईन्स किरंदुल एवं बचेली के अन्तर्गत मेन्टेनेंस असिस्टेंट और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त पदों की भर्ती के लिए स्थानीय स्तर पर लिखित परीक्षा एंव कौशल परीक्षा अयोजित की जायेगी। एनएमडीसी लिमिटेड हैदराबाद द्वारा बैलाडीला आयरन ओर माईन्स किरंदुल के अन्तर्गत मेन्टेनेंस असिस्टेंट सहित असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट, असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन,असिस्टेंट फार्मासिस्ट, असिस्टेंट डायटीशियन और एचईएम मेकेनिकल के पदों पर भर्ती के लिए 27 जनवरी 2018 तक ऑनलाईन एवं ऑफलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। 

ये भी पढ़े – छत्तीसगढ़ व्यापम में होगी सीधी भर्ती, अंतिम तिथि 29 जनवरी

आफलाईन आवेदन पत्र पोस्ट बाक्स नंबर-1352, पोस्ट ऑफिस-हूमायू नगर, हैदराबाद (तेलंगाना) पिन-500028 के पते पर आमंत्रित किया गया है। मेन्टेनेंस असिस्टेंट मेकेनिकल के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता वेल्डर,फिटर,मोटर मेकेनिक,डीजल मेकेनिक अथवा ऑटो इलेक्ट्रीशियन टे्रड में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं मेन्टेनेंस असिस्टेंट इलेक्ट्रीकल के लिए इलेक्ट्रीकल टे्रड में आईटीआई उत्तीर्ण निर्धारित है। 

ये भी पढ़े –छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सेना में भर्ती का सुनहरा मौका

असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट पद हेतु मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से फिजियोथेरेपिस्ट में डिग्री सहित 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। असिस्टेंट लैब टेक्रीशियन पद के लिए विज्ञान संकाय में डिग्री सहित मेडिकल लेबोरेटरी टेक्रीशियन का सर्टिफिकेट अथवा 10वीं उत्तीर्ण सहित डिप्लोमा इन लैब टेक्नीशियन और डिग्रीधारी उम्मीदवारों के लिए दो वर्ष तथा 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 5 वर्ष का संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए। असिस्टेंट फर्मीसिस्ट पद हेतु 10वीं उत्तीर्ण या विज्ञान संकाय में डिग्री एवं फार्मेसी में डिप्लोमा अथवा डिग्री सहित 10वीं उत्तीर्ण के लिए 6 वर्ष तथा डिग्रीधारी के लिए 3 वर्ष का संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए। असिस्टेंट डायटीशियन पद के लिए बीएससी या बीएचएससी एवं डिप्लोमा इन डायटेटिक्स या मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्था से डिग्री इन न्यूट्रीशन अथवा फूड एंड न्यूट्रीशन में डिग्री और 3 वर्ष का संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए। 

ये भी पढ़े –आंकड़ों में छत्तीसगढ़ का स्थान

एचईएम मेकेनिकल पद हेतु मेकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोम एवं हेवी व्हीकल ड्रायव्हिांग लायसेंसधारी होना चाहिए। बैलाडीला आयरन ओर माईन्स बचेली के अन्तर्गत मेन्टेनेंस असिस्टेंट मेकेनिकल पद के लिए 12 फरवरी  2018 तक आनलाईन एवं आफलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। आफलाईन आवेदन पत्र पोस्ट बाक्स नंबर-1353, पोस्ट ऑफिस-हूमायू नगर, हैदराबाद (तेलंगाना) पिन-500028 के पते पर आमंत्रित किया गया है। मेन्टेनेंस असिस्टेंट मेकेनिकल पद हेतु शैक्षणिक योग्यता वेल्डर, मशीनिस्ट,मोटर मेकेनिक,डीजल मेकेनिक या ऑटो इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए। ऑनलाईन आवेदन एनएमडीसी की बेवसाईट www.nmdc.co.in पर लॉगिन कर प्रतिपूरित की जा सकती है। भर्ती संबंधित सहायता हेतु हेल्पलाईन नंबर 96745-24077 पर कार्यालयीन दिवस में प्रात: 10 बजे से संध्या 6 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। भर्ती संबंधी विस्तृत जानकारी एनएमडीसी की वेबसाईट पर लॉगिन कर देखी जा सकती है।

वेब टीम IBC24

 
Flowers