मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी को मिली राहत, जाति को लेकर की गई आप​त्ति खारिज | Relief given to Congress candidate in Manendragarh, AAP dismissal made on caste

मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी को मिली राहत, जाति को लेकर की गई आप​त्ति खारिज

मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी को मिली राहत, जाति को लेकर की गई आप​त्ति खारिज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : December 7, 2019/3:50 pm IST

कोरिया। मनेन्द्रगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी अनिल प्रजापति को राहत मिली है,रिटर्निंग ऑफिसर ने अनिल प्रजापति के खिलाफ जाति को लेकर लगाई गई आपत्ति को ख़ारिज कर दिया है। अनिल प्रजापति वार्ड नंबर अट्ठारह से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें — किसानों को स्वावलंबी बनाने की नई पहल, सीएम भूपेश बघेल ने कहा गोबर को न समझें बेकार, अब यह बाजार की वस्तु

बता दें कि जाति मामले को लेकर अनिल प्रजापति के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश त्रिपाठी ने आपत्ति लगाई थी। बताया जा रहा है कि अनिल प्रजापति की जाति चुनाव के पहले बनी है। अनिल के पिता मध्यप्रदेश के सतना से मनेन्द्रगढ़ उन्नीस सौ पंचानबे के बाद आये थे ऐसे में उन्नीस सौ चौरासी का कोई रिकार्ड उनका यहां का नहीं बन सकता जिस आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाया जाता है।

यह भी पढ़ें — आईएमए ने हॉस्पिटल में तोड़फोड़ की प्रशासनिक कार्रवाई को गलत बताया, रविवार को बनेगी प्रशासन के खिलाफ रणनीति

अनिल प्रजापति एक बार कांग्रेस के पार्षद रह चुके हैं और अब एक बार फिर उसी इलाके से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं । यहां अनिल के सामने भाजपा के विनीत जायसवाल चुनाव मैदान में है। मनेन्द्रगढ़ के बाइस वार्डो में यह अकेली आपत्ति लगी थी जिसे रिटर्निंग आफिसर ने खारिज कर दिया जिससे अनिल प्रजापति को चुनाव के समय राहत मिली है।

यह भी पढ़ें — बीवी की मौत के बाद पति ने दो बच्चों पर किया हंसिए से हमला, फिर खुद खा लिया जहर

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/OmIhCOOPIMg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>