छत्तीसगढ़ में निकली संविदा शिक्षकों की भर्ती, 26 जून तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए पूरी डिटेल | Samvida teacher Recruitment in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में निकली संविदा शिक्षकों की भर्ती, 26 जून तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

छत्तीसगढ़ में निकली संविदा शिक्षकों की भर्ती, 26 जून तक कर सकेंगे आवेदन, जानिए पूरी डिटेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : June 20, 2020/12:51 pm IST

रायगढ़: जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल शास.उ.मा.वि.रायगढ़ सोसायटी में अंग्र्रेजी माध्यम स्कूल के लिए अस्थायी रूप से प्रतिनियुक्ति/संविदा शिक्षकों की नियुक्ति हेतु योग्यताधारी आवेदकों से 26 जून 2020 शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र एवं अन्य दस्तावेज स्व-प्रमाणित संलग्न कर डाक के माध्यम से अथवा सीधे जिला शिक्षा अधिकारी, कलेक्टोरेट परिसर रायगढ़ में जमा कर सकते है।

Read More: शादी के साढ़े तीन साल बाद पति ने प्रेमी से करवा दी पत्नी की शादी, कहा- ‘जी लो अपनी जिंदगी’

संविदा नियुक्ति हेतु आवेदक की उम्र 01 जनवरी 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 की स्थिति में की जाएगी। उम्र की पुष्टि हेतु 10 वीं की अंकसूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। आवेदकों के द्वारा संपूर्ण अध्ययन किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड के अंग्रेजी माध्यम से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा। इस संंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए रायगढ़ जिले के वेबसाईट www.raigarh.gov.in में अथवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।

Read More: ई-कॉमर्स कंपनी Amazon जल्द करेगी शराब की होम डिलीवरी, इस राज्य की सरकार ने किया समझौता..देखिए

रिक्त पदों का विवरण

हायर सेकेण्डरी स्तर पर
उप प्राचार्य के 01 पद, व्याख्याता के अंतर्गत जीवविज्ञान के 01 पद, रसायन शास्त्र-01 पद,, गणित-01 पद, भौतिक शास्त्र-01 पद, वाणिज्य-02 पद, अर्थशास्त्र/भूगोल-01 पद, राजनीति/इतिहास के 01 पद, व्याख्याता कम्प्यूटर-01 पद, काउन्सलर (व्याख्याता)-01 पद, कम्प्यूटर प्रशिक्षक-01 पद, व्यायाम शिक्षक-01 पद, संगीत शिक्षक-02 पद, ग्रंथपाल-01 पद, सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला-02 पद, लेखापाल-01 पद,, सहा.ग्रेड ‘3-02 पद, भृत्य-04 पद, बुक लिफ्टर-01 पद, चौकीदार आकस्मिक निधि-01 पद एवं अंशकालीन स्वीपर-01 पद रिक्त है।

Read More: अंबिकापुर से 28 कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, प्रदेश में अब 682 एक्टिव मरीजों की संख्या, आज मिले 7 नए मरीज

पूर्व माध्यमिक स्तर पर
प्रधान पाठक-01 पद, शिक्षक अंतर्गत हिन्दी, संस्कृत, गणित एवं कला में एक-एक पद, भृत्य-01 पद एवं अंशकालीन स्वीपर-01 पद रिक्त है।

Read More: जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे बोले- जल विद्युत के बजाए सिंचाई परियोजना से होगी बोधघाट परियोजना की शुरूआत

 
Flowers