बीजेपी मुख्यालय में हुआ नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन कार्यक्रम, सिंधिया ने कहा सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं | Scindia said that truth may be troubled, not defeated, Newly appointed functionaries program held at BJP headquarters

बीजेपी मुख्यालय में हुआ नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन कार्यक्रम, सिंधिया ने कहा सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं

बीजेपी मुख्यालय में हुआ नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन कार्यक्रम, सिंधिया ने कहा सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : September 30, 2020/12:43 pm IST

भोपाल। राजधानी में आज भोपाल स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया है, कार्यक्रम में राष्ट्रीय महा​सचिव कैलाश विजयवर्गीय, ओमप्रकाश ध्रुर्वे, लाल सिंह आर्य समेत नव नियुक्त पदाधिकारियों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा समेत तमाम नेता मौजूद रहे। शिवराज ने माधवराव सिंधिया को श्रद्धाजंलि दी, और राष्ट्रीय कार्यसमिति में स्थान पाने वाले चारों नेताओं का अभिनंदन किया।

ये भी पढ़ें:नाबालिग के साथ गैंगरेप, 3 दरिंदों ने अगवा कर वारदात को दिया अंजाम

बीजेपी की चुनाव संबंधी बैठक में शामिल होने बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल पहुंचे हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में आए फैसले पर कहा कि जो हमारा न्यायालय निर्णय लेता है वो सिरमाथे है, ये ऐतिहासिक निर्णय है, सत्य की जीत हुई है, जैसा में कहता हूँ सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने भोपाल दौरे की शुरुआत संघ कार्यालय से की है। आज सिंधिया ने संघ कार्यालय समिधा पहुंचकर संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की।

ये भी पढ़ें: बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय का बयान, हाथरस दुष्कर्म के आरोपी पकड़े गए…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में आज के दिन को ऐतिहासिक बताया, सीएम ने बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसले को लेकर कहा कि राम के जयकारे पर कांग्रेस विरोध करती है, आज कांग्रेस बेनकाब हो गई ,सत्यमेव जयते। उन्होने कहा कि कांग्रेस का कुचक्र आज सामने आ गया, आरोपों की चक्की में हमारे नेताओं को कुचक्र लगाकर पीसा। सीएम ने कैलाश विजयवर्गीय की प्रसंशा करते हुए कहा कि उनमें जिद, जुनून और जज्बा है।