8 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके 438 शिक्षाकर्मियों का संविलियन.. देखिए | Settlement of 438 education workers who have completed 8 years of servic

8 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके 438 शिक्षाकर्मियों का संविलियन.. देखिए

8 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके 438 शिक्षाकर्मियों का संविलियन.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : July 28, 2019/4:32 am IST

बेमेतरा। जिले में कार्यरत शिक्षक पंचायत/नगरीय निकाय संवर्ग के शिक्षकों को 1 जुलाई 2019 की स्थिति में 08 वर्ष या उससे अधिक सेवा अवधि पूर्ण करने पर स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षक (एल.बी.) में संविलियन विकासखंडों में शिविर आयोजित कर किया गया। विकासखंड बेमेतरा से 122, विकासखंड बेरला से 140, विकासखंड साजा से 84, विकासखंड नवागढ़ से 92, कुल 438 पंचायत संवर्ग के शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया है।

पढ़ें- सुकमा में पिछले 72 घंटे से लगातार बारिश, जारी किया गया अलर्ट, सभी नदी नाले उफान पर

मुख्य कार्यपालन अधिकारी बेमेतरा, जनपद पंचायत/मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगरपालिका, नगर पंचायत से प्राप्त जानकारी के आधार पर वरिष्ठता निर्धारण करते हुए पंचायत/नगरीय निकाय के व्याख्याता/शिक्षक/व्यायाम शिक्षक/सहायक शिक्षक विज्ञान एवं सहायक शिक्षक संवर्ग की 01 जुलाई 2019 की स्थिति में प्रारंभिक एकीकृत वरिष्ठता सूची का प्रकाशन कर जिला पंचायत बेेमेतरा के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।

पढ़ें- क्रॉस फायरिंग में शिक्षा मंत्री और नागरिक की मौत का मामला, बर्खास्त…

जिला शिक्षा अधिकारी सी.एस.धु्रव ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा के निर्देशानुसार प्रकाशित सूची पर दावा/आपत्ति आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 तक निर्धारित है। यदि किसी प्रकार की दावा/आपत्ति हो तो सम्पूर्ण अभिलेख के साथ कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा में निर्धारित अवधि तक प्रस्तुत कर सकते हैं। अंतिम तिथि के उपरांत दावा/आपत्ति हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। ज्ञात हो कि गत वर्ष 01 जुलाई 2018 की स्थिति में 08 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने के पश्चात जिले के 3410 पंचायत संवर्ग के तथा 99 नगरीय निकाय संवर्ग के कुल 3509 शिक्षकों का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया था।

पढ़ें- झीरम हमले की जांच करेंगे जस्टिस प्रशांत मिश्रा, 11वीं बार बढ़ा आयोग…

मिसेज इंडिया यूनिवर्स का आयोजन

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/0ItYfBMOs6I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers