अब और चुनाव नहीं लड़ेंगे एनसीपी प्रमुख शरद पवार | Sharad Pawar Will Not Fight Election

अब और चुनाव नहीं लड़ेंगे एनसीपी प्रमुख शरद पवार

अब और चुनाव नहीं लड़ेंगे एनसीपी प्रमुख शरद पवार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : November 12, 2018/1:19 pm IST

पुणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा है कि वे अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनसे पूछा गया था कि क्या वे अगला चुनाव पुणे से लड़ेंगे। एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे पवार ने वहां मौजूद लोगों को पुणे से अपने लगाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वे यहां कॉलेज में पढ़ने के दौरान वह लगातार चार बार चुनाव जीते थे।

एनसीपी प्रमुख ने कहा कि कॉलेज में जीते गए चुनाव ने मेरे महाराष्ट्र विधानसभा और संसद की राजनीति के 52 सालों की नींव रखने का काम किया। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि क्या वे पुणे से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि ‘अब कोई चुनाव नहीं’।

यह भी पढ़ें : पहले चरण की 18 सीटों पर हुआ मतदान, 190 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद 

बता दें कि इससे पहले पवार राफेल डील मामले में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर सुर्खियों में आए थे। उन्होंने कांग्रेस डील की जानकारी सार्वजनिक करने की कांग्रेस की मांग को औचित्यहीन बताया था। पवार के इस बयान से उनके पुराने सहयोगी और एनसीपी महासचिव तारिक अनवर ने उनकी आलोचना की थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे

 
Flowers