शिवराज कैबैनेट ने 46 अहम प्रस्तावों को दी हरी झंडी,प्रहरी के 126 नए पद,सिक्स लेन रोड को भी मंजूरी | Shivraj Cabinet :

शिवराज कैबैनेट ने 46 अहम प्रस्तावों को दी हरी झंडी,प्रहरी के 126 नए पद,सिक्स लेन रोड को भी मंजूरी

शिवराज कैबैनेट ने 46 अहम प्रस्तावों को दी हरी झंडी,प्रहरी के 126 नए पद,सिक्स लेन रोड को भी मंजूरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : September 29, 2018/12:55 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज कैबिनेट ने हब एंड स्पोक मॉडल पर प्रदेश में 1600 बसें चलाने का निर्णय लिया है। शनिवार शाम हुई कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हुई। कैबिनेट के 46 अहम प्रस्तावों को हरी झंडी दी है।

राज्य सरकार के प्रवक्ता एव मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति को साल में परीक्षा की तिथि पहले से ही तय होगी। इसके साथ ही, हब एंड स्पोक मॉडल पर प्रदेश में 1600 बसें चलेंगी। 20 अलग-अलग कंपनियां बसों को चलाएगी अगले 6 माह में 200 बस स्टैंड को अपग्रेड किया जाएगा। इसमें सेंट्रलाइज्ड सिस्टम के आधार पर टिकट बुक होंगे।

यह भी पढ़ें : राजनाथ ने दिए फिर सर्जिकल स्ट्राइक के संकेत, कहा- 2 दिन पहले सीमा पार हुई है ठीक-ठाक कार्रवाई

उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग की 8 सिंचाई परियोजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। वहीं जेल एवं कोर्ट के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए 126 प्रहरी के पद मंजूर किए गए हैं। 126 तकनीकी सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए भी कैबिनेट ने मुहर लगाई है। साथ ही, यह भी निर्णय लिया है कि मप्र भू अभिलेख प्रबंधन सोसायटी का तकनीकी तौर पर उन्नयन किया जाएगा। यह उन्नयन लैंड रिकॉर्ड के कुशल प्रबंधन के लिए किया जाएगा

यह भी पढ़ें : सिलेंडर फटने से पड़ोस के मकान में धमाका, मलबे में दबने से 4 लोगों की मौत, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल

राज्य शासन के मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में अब पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए भी सरकार छात्रावास खोलेगी। इसी तरह नीमच आगर और शाजापुर में 1500 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क खोले जाएंगे। कैबिनेट ने भोपालइंदौर सिक्स लेन रोड को भी मंजूरी दी है। भोपाल बायपास और सर्विस लेन का भारतमाला परियोजना के अंतर्गत निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। इसके अलावा भिंड जिले में गोहद और मौ तहसील के पुनर्गठन पर मुहर लगाई गई है

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers