पूर्व विधायक सियाराम कौशिक सहित 6 नेताओं को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने किया निलंबित | Six leaders including former MLA Siyaram Kaushik were suspended by the Janata Congress, Chhattisgarh

पूर्व विधायक सियाराम कौशिक सहित 6 नेताओं को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने किया निलंबित

पूर्व विधायक सियाराम कौशिक सहित 6 नेताओं को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने किया निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : January 30, 2019/12:34 pm IST

छत्तीसगढ़। विधानसभा चुनाव के बाद अब जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ अपने तीखे तेवर में दिखाई दे रही है। इसी के चलते आगे की रणनीति बनाने और सुझाव एवमं समीक्षा के लिए दिनांक 28 जनवरी को पार्टी की समीक्षा बैठक रखी गई थी। जिसमें पार्टी के बहुत से सदस्य गण अनुपस्थित रहे थे। जिसे देखते हुए पार्टी ने आज एक बड़ा फैसला लिया है।

 

जिसके तहत पूर्व विधायकगण सियाराम कौशिक, चन्द्रभान बारमते, चैतराम साहू, डॉक्टर बलमकुंड देवांगन एवं तखतपुर प्रत्याशी संतोष कौशिक और प्रेमनगर प्रत्याशी पंकज तिवारी को बिना कारण बताए अनुपस्थित रहने की वजह से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की प्राथमिक सदस्यता से निलम्बित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें –राहुल के राफेल डील बयान पर भड़के मनोहर पर्रिकर,कहा आप मेरी तबियत को भी राजनीतिक रंग दे रहे ?

ज्ञात हो कि सोमवार को सागौन बंगले में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) की विधानसभा चुनाव के परिणामो को लेकर समीक्षा बैठक पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी की अध्यक्षता में विधायक धर्मजीत सिंह, रेणु जोगी, देवव्रत सिंह, प्रमोद शर्मा पूर्व विधायक अमित जोगी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई थी। जिसमें अजीत जोगी ने साफ कहा था कि मैं यहां पर जो सुना, लिखा एवं उस पर पूरी गंभीरतापूर्वक से निर्णय लूंगा ये विश्वास दिलाता हूं।

 
Flowers