सांपों का आतंक : सांप काटने से अधेड़ की मौत, 10 दिन में हुई तीसरी मौत | Snake terror: Death of a snake bite, third death in 10 days

सांपों का आतंक : सांप काटने से अधेड़ की मौत, 10 दिन में हुई तीसरी मौत

सांपों का आतंक : सांप काटने से अधेड़ की मौत, 10 दिन में हुई तीसरी मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : July 26, 2019/5:04 am IST

गरियाबंद। क्षेत्र में सांप के काटने से फिर से एक मौत हो गई है। सांप के काटने से मौतों का आंकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। यहां देवभोग में ही 10 दिन में तीसरी मौत हुई है। बीती रात यहां सांप के काटने से 50 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। मामला देवभोग थाना क्षेत्र के टीपपारा का है। जहां सांप काटने के बाद हॉस्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में दम व्यक्ति ने दम तोड़ दिया।

read more: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले एक सप्ताह के भीतर प्रदेश के कई जगहों पर भारी बारिश की उम्मीद

दरअसल जमीन या फिर कहीं किसी लकड़ी के गट्टों में छिपकर रहने वाले सांप बरसात के दिनों में पानी भर जाने के कारण ज्यादा बाहर निकलने लगते हैं ऐसे में उन्हे किसी सुरक्षित जगह की तलाश होती है। इसी कारण वे घरों में घुसते हैं। वही बरसात के दिनो में खेती किसानी का कार्य होने के कारण ग्रामीण भी ज्यादातद खेतों में काम के लिए बाहर निकलते हैं ऐसे में सांप काटने की घटनाएं इन दिनों बढ़ जाती हैं।

read more: किरंदुल के 13 नंबर खदान के फर्जी ग्रामसभा मामले में 113 ग्रामीणों को नोटिस, 29 जुलाई को बयान दर्ज करने की तैयारी

जरूरत इस बात की है कि बगैर समय गंवाए, किसी जादू टोने या झाड़ फूंक में विश्वास किए तुरंत पीड़ित व्यक्ति को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाना चाहिए, जिससे समय रहते व्यक्ति को बचाया जा सके। क्योंकि सांपों की कई ऐसी प्र​जातियां हैं जिनमें पर्याप्त मात्रा में जहर होता है। वहीं अस्पताल को भी चाहिए कि ग्रामीणों को तुरंत चिकित्सा मिले और एंटी स्नैक वेनम की उपलब्धता सुनिश्चित हो ऐसा प्रबंध करें।

<iframe width=”853″ height=”480″ src=”https://www.youtube.com/embed/mVcIK5Qhe1c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>