इसलिए फेसबुक से भागा.. मुश्किल है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रहना- टीएस सिंहदेव | So ran away from Facebook .. It is difficult to stay on social media platform

इसलिए फेसबुक से भागा.. मुश्किल है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रहना- टीएस सिंहदेव

इसलिए फेसबुक से भागा.. मुश्किल है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रहना- टीएस सिंहदेव

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : July 9, 2020/4:29 am IST

अंबिकापुर, छत्तीसगढ़। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सोशल मीडिया को लेकर बयान दिया है। सिंहदेव की माने तो सोशल मीडिया से उनके सामने मुश्किल हो रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में इतने सारे लोग जुड़े हैं कि सबको जवाब देना मुश्किल सा हो जाता है। टीएस बाबा ने आगे बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने फेसबुक प्लेटफॉर्म से भाग गया था।

पढ़ें- कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों का हत्यारा विकास दुबे उज्जैन से गिरफ्तार

उनके मुताबिक ट्विटर पर ट्वीट करिए तो यही प्रश्न पूछते हैं कि हमारा क्या हुआ। उन्होंने दुख और शर्मिंदगी वाले ट्वीट पर सफाई देते हुए कहा कि
रमन सिंह ने सरकार में आने के 7 दिन में ही संविलियन करने की बात कही थी वो 15 साल नहीं किया।

पढ़ें- हुक्के का कश लगाते धरे गए ‘रईसजादे’, जंगल कैफे सहित कई जगहों पर कार्रवाई

सिंहदेव ने युवाओं और बेरोजगारों को भरोसा दिलाया कि सरकार आपके लिए काम कर रही है और आगे भी जरूर करेगी। उनकी माने तो इस लाइन को भी बेजीपी ने दूसरे दिशा में ले गई