टेरर फंडिंग मामला: जम्मू-कश्मीर के 12 जगहों पर NIA का छापा | terror funding case in jammu kashmir

टेरर फंडिंग मामला: जम्मू-कश्मीर के 12 जगहों पर NIA का छापा

टेरर फंडिंग मामला: जम्मू-कश्मीर के 12 जगहों पर NIA का छापा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : August 16, 2017/6:34 am IST

टेरर फंडिंग मामले में NIA ने जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर छापेमारी की है. NIA के निशाने पर कश्मीर के मुख्य कारोबारी जहूर वटाली है. घाटी में गड़बड़ी फैलाने वालों के कथित फाइनेंसरों की लिस्ट में टॉप पर जहूर वटाली का नाम है. वटाली श्रीनगर में बागात बरजला का रहने वाला है. कहा जाता है कि वटाली के अलगाववादी नेताओं के साथ भी अच्छे संबंध हैं.

वटाली का कारोबार कश्मीर से यूएई और यूरोप तक फैला हुआ है. वटाली की कई कंपनियों पर शक जांच एजेंसियों को शक है. अधिकारियों को अंदेशा है कि वटाली की कंपनियां मनी लॉन्ड़्रिंग और आतंकवाद को फंडिंग के लिए मुखौटे के तौर पर काम कर रही हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि वटाली की आईएसआई में गहरी पैठ है. अब एनआईए वटाली के सभी तरह के लेनदेनों को बारीकी से खंगाल रही है.

 

 
Flowers