मेकाहारा में जांच और सर्जरी करवाना होगा आसान, उपकरण खरीदने स्वास्थ्य विभाग ने मेकाहारा को दिए 10 करोड़ रुपए | Testing and surgery will be easy in Mekahara, Health Department gave Rs 10 crore to Mekahara to buy equipment

मेकाहारा में जांच और सर्जरी करवाना होगा आसान, उपकरण खरीदने स्वास्थ्य विभाग ने मेकाहारा को दिए 10 करोड़ रुपए

मेकाहारा में जांच और सर्जरी करवाना होगा आसान, उपकरण खरीदने स्वास्थ्य विभाग ने मेकाहारा को दिए 10 करोड़ रुपए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : July 19, 2021/3:23 pm IST

रायपुर: राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राजधानी रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में हाई कॉस्ट इम्प्लांट एवं डिस्पोजेबल्स व कंज्युमेबल्स के लिए दस करोड़ रूपए के अग्रिम भुगतान का आदेश जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर विभाग ने संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं के नाम इस आशय का आदेश जारी किया है।

Read More: भारी बारिश के चलते ढह गया मकान, दबकर 4 महिलाओं सहित पांच की मौत

स्वास्थ्य विभाग द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत “मुख्यमंत्री शासकीय चिकित्सालय रूपांतरण कोष (CMPHTF)” से दस करोड़ रूपए की अग्रिम राशि प्रदान की जा रही है। विभाग ने इस राशि को सीजीएमएससी अथवा संचालक, चिकित्सा शिक्षा द्वारा व्यय की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इस राशि के खर्च होने के बाद आगामी कार्यों के लिये विभाग द्वारा अतिरिक्त राशि प्रदान की जाएगी।

Read More: स्वास्थ्य मंत्री ने फाइलेरिया से बचाव के लिए सामूहिक दवा सेवन अभियान का किया शुभारंभ, 19 से 24 जुलाई तक बच्चों को भी दी जाएगी कृमिनाशक दवा