CM भूपेश का हमला, जिस अस्पताल में BJP नेता पैदा हुए..जहां पढ़े..सड़कें और हवाई अड्डा कांग्रेस ने बनाया, मोदी सरकार सब बेचने में लगी | The attack on CM Bhupesh, the Modi government started selling everything

CM भूपेश का हमला, जिस अस्पताल में BJP नेता पैदा हुए..जहां पढ़े..सड़कें और हवाई अड्डा कांग्रेस ने बनाया, मोदी सरकार सब बेचने में लगी

CM भूपेश का हमला, जिस अस्पताल में BJP नेता पैदा हुए..जहां पढ़े..सड़कें और हवाई अड्डा कांग्रेस ने बनाया, मोदी सरकार सब बेचने में लगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : March 17, 2021/11:42 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम दौरे पर हैं, यहां CM भूपेश बघेल ने BJP पर हमला बोला है। सीएम ने कहा कि जिस अस्पताल में BJP नेता पैदा हुए उसे कांग्रेस ने बनाया, जिस स्कूल में BJP नेता पढ़े, उसे भी कांग्रेस ने बनाया, कांग्रेस ने सड़क और हवाई अड्डा बनाया लेकिन आज मोदी सरकार सब बेचने में लगी है। 

ये भी पढ़ें: केरल से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए 12 अप्रैल को चुनाव होगा

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल असम में विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस की कमान संभाले हुए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर आइडिया ऑफ इंडिया बचाने की इस लड़ाई में राहुल गांधी के साथ शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति का मैं खुद आगे बढ़कर स्वागत करूंगा। उन्होंने असम के नाहरकटिया में भाजपा सहित आसू तथा एजेपी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में प्रवेश करवाया। असम में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान होगा।

ये भी पढ़ें: उपराज्यपाल की शक्तियों संबंधी विधेयक के खिलाफ जंतर मंतर पर दिल्ली क…

वहीं असम के दुलियाजान में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि वादा है आप सबसे, असम में आप कांग्रेस की सरकार बनाइए, हम किसी भी कीमत पर सीएए लागू नहीं होने देंगे, चाहे कैसी भी ताकत सामने हो। उन्होंने कहा कि जनता जानती है कि कांग्रेस के पक्ष में उनका 1 वोट असम में परिवर्तन लेकर आएगा। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है।

 
Flowers