पहले थी भाजपा अब है कांग्रेस की सरकार, नही रूक रहा अवैध उत्खनन और जनप्रतिनिधियों के बीच रेत पर रार | The BJP was earlier now the Congress government, not stopping illegal mining and raging on the sand

पहले थी भाजपा अब है कांग्रेस की सरकार, नही रूक रहा अवैध उत्खनन और जनप्रतिनिधियों के बीच रेत पर रार

पहले थी भाजपा अब है कांग्रेस की सरकार, नही रूक रहा अवैध उत्खनन और जनप्रतिनिधियों के बीच रेत पर रार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : November 5, 2019/5:34 am IST

कोरिया। जिले में रेत का अवैध उत्खनन रुकने का नाम नही ले रहा है। जिले के अलग अलग इलाकों से अवैध उत्खनन होने की खबरें लगातार आती रही हैं बावजूद इसके प्रशासन रोक नही लगा पा रहा है। आलम यह है कि खुद विधायक को मौके पर जाकर कार्यवाही करवानी पड़ रही है। जिले में प्रमुख नदियों से रेत निकालने के टेंडर की प्रक्रिया भी अब तक नही हो सकी है। ऐसे में अगर लगातार उत्खनन हो रहा है तो सवाल उठना लाजिमी है। विपक्ष भी मामले में गम्भीर आरोप लगा रहा है पर सत्ता पक्ष सब कुछ कंट्रोल में होने की बात कह रहा है।

यह भी पढ़ें —तेज रफ्तार ट्रक ने सामने जा रहे ऑटो को मारी टक्कर, तीन मासूम सहित 5 की मौत, एक बच्ची और महिला गंभीर

कोरिया जिले की नदियों से रेत के अवैध उत्खनन का मामला कोई नया नही है। बीजेपी की सरकार रहते भी यह मामला सुर्खियों में था जो आज सरकार बदलने के बाद भी सुर्खियों में बना हुआ है। पहले विपक्ष में रहते कांग्रेस के नेता इसका जमकर विरोध करते थे और उत्खनन के लिए भाजपा विधायकों के साथ सीएम रहे रमन सिंह तक आरोप लगाते थे। पर आरोप लगाने वाले नेता अब कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विरोध नही कर पा रहे है। जिले की बनास गोपद हसदेव गेज आदि नदियों से अवैध रूप से रेत निकलने की खबर लगातार आती रही है । ग्रामीण लगातार विरोध भी कर रहे है । दवाब में कुछ कार्यवाहियां जरूर हो रही है पर रोक नही लग पा रही है। भाजपा नेता कांग्रेस पर रेत चोरी करवाने का सीधा आरोप लगा रहे है जबकि कांग्रेस नेता सब कुछ कंट्रोल में होने की बात कह रहे है।

यह भी पढ़ें — खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान, कहा- हम 2500 में धान खरीदने के लिए प्रतिबद्ध, केंद्र सरकार बन रही रोड़ा

जिले के भरतपुर इलाके में रेत उत्खनन का मामला सुर्खियों में है । इस इलाके से बीजेपी की पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले और जनपद अध्यक्ष सुखमंती बाई ने भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो पर रेत उत्खनन को लेकर गम्भीर आरोप लगाए थे । भाजपा नेताओं का कहना है कि भाजपा की सरकार के समय कई तरह के आरोप लगाने गुलाब कमरो रेत का विरोध करके ही नेता बने हैं ।

यह भी पढ़ें — तेज रफ्तार ट्रक ने सामने जा रहे ऑटो को मारी टक्कर, तीन मासूम सहित 5 की मौत, एक बच्ची और महिला गंभीर

इस पर मनेन्द्रगढ़ के विधायक विनय जायसवाल ने गुलाब कमरो का बचाव किया था पर खुद गुलाब कमरो कुछ नही बोल रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने खुद कोरिया जिले में एक कार्यक्रम में मंच से उत्खनन को लेकर चिंता जाहिर की थी । कुछ दिन पहले बैकुंठपुर की कांग्रेस विधायक अम्बिका सिंहदेव ने चिरमी की गेज नदी में खुद जाकर दस ट्रैक्टर और पांच मिनी हाइवा को पकड़ा था। ऐसे में जिले में हो रहे रेत के उत्खनन को आसानी से समझा जा सकता है।

यह भी पढ़ें — धान खरीदी के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, शामिल नहीं होंगे भाजपा सांसद

इधर जिला प्रशासन जानकारी मिलने पर लगातार कार्यवाही की बात कह रहा है और जल्द ही रेत खदानों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर लेने की बात कह रहा है। लेकिन सच तो यह है कि जिले में रेत माफिया हावी है । कोरिया जिले की रेत उत्तरप्रदेश में ले जाकर खफाई जा रही है । सरकार भाजपा की रही हो या अब कांग्रेस की । राजनीति पहले भी होती रही है जो अब तक चल रही है लेकिन रेत का उत्खनन नही रुक रहा है।

यह भी पढ़ें —प्रोफेसर कपिल देव मिश्रा होंगे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति, राज्यपाल लालजी टंडन ने 4 साल बढ़ाया कार्यकाल

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/DQNeMxKTxtA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers