नौसेना को मिला अत्याधुनिक युद्धपोत किलटन, पनडुब्बियों को पानी में ही कर देगा ढेर | The navy has state-of-the-art battleship Kilton,

नौसेना को मिला अत्याधुनिक युद्धपोत किलटन, पनडुब्बियों को पानी में ही कर देगा ढेर

नौसेना को मिला अत्याधुनिक युद्धपोत किलटन, पनडुब्बियों को पानी में ही कर देगा ढेर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : October 16, 2017/8:11 am IST

देश ने रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भता की ओर एक और सफल कदम बढ़ाया है। आईएनएस किलटन के रूप में भारतीय नौसेना में नया और अत्याधुनिक युद्धपोत शामिल किया गया। सोमवार को कमिश्निंग सेरेमनी के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका उद्घाटन किया।

इस दौरान नौसेना प्रमुख गडमिरल सुनील लांबा भी मौजूद रहे। नौसेना के लिए इसे डायरेक्टोरेट आॅफ नेवल डिजाइन ने तैयार किया और कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने इसका निर्माण किया है। नौसेना के नौसैनिक डाॅकयार्ड ने बयान जारी कर इस संबध में जानकारी दी है।

नौसैनिक डाॅकयार्ड ने कहा कि अब देश रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर होता जा रहा है। राष्ट्रीय हितों को साधने के लिए घातक युद्धपोत निर्माण किया गया है। यहां आपको यह बताना जरूरी है कि आईएनएस किलटन कमोरटा क्लास श्रेणी के चार युद्धपोत में से तीसरा है, जो दुश्मन की पनडुब्बियों को पानी में ढेर करने में सक्षम है।  

 
Flowers