तीन दिनों से जलमग्न ये जिला, 17 राहत शिविर में करीब 1500 लोगों को ठहराया गया | This district, submerged for three days, accommodated around 1500 people in 17 relief camps.

तीन दिनों से जलमग्न ये जिला, 17 राहत शिविर में करीब 1500 लोगों को ठहराया गया

तीन दिनों से जलमग्न ये जिला, 17 राहत शिविर में करीब 1500 लोगों को ठहराया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : August 9, 2019/3:27 am IST

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। सुकमा जिला तीन दिनों से जलमग्न है, और कई जगहों की सड़कें पानी से भर चुकी है। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से संपर्क टूट गया है। जिले में पिछले कई दिनों के भीतर तीसरी बार बाढ़ जैसे हालात बने हैं।

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने दी पाकिस्तान को नसीहत, तीसरे पक्ष के बजाए भारत-पाक के बीच हो बातचीत

बता दे कि जिला मुख्यालय के आसपास कई घरों में पानी घुस गया है, लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर कोंटा, छिंदगढ़, सुकमा में राहत शिविर बनाए गए हैं। पानी कोन्टा छिंदगढ़ सुकमा मे 17 राहत शिविर बनाए गए हैं, और इन शिवरों में तकरीबन 1500 लोगों को राहत शिविर में ठहराया गया है।

ये भी पढ़ें: राजधानी की बेटी ने साइकिल से तय किया 4 हजार किलोमीटर का सफर, जानिए 

गातार तेज बारिश से छत्तीसगढ़ का तेलंगाना से संपर्क टूट गया है। कोन्टा भद्राचलम मार्ग पर पानी भर गया है। शबरी व गोदावरी नदी समेत सभी नदी नाले उफान पर है। ठहरे हुए यात्रियों को भोजन का इंतजाम कराया जा रहा है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/aTGP1B1fX5U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers