सावन के पहले दिन झूमकर बरसे बदरा लेकिन तेज बारिश की आशंका ने बढ़ाई चिंता | Thunderstorm on the first day of Savan, but the fear of strong rain increased alarm

सावन के पहले दिन झूमकर बरसे बदरा लेकिन तेज बारिश की आशंका ने बढ़ाई चिंता

सावन के पहले दिन झूमकर बरसे बदरा लेकिन तेज बारिश की आशंका ने बढ़ाई चिंता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : July 10, 2017/2:12 pm IST

 

सावन का पहला दिन… और शिव का वार… आसमान में बादल छाए और झूमकर बरसे भी। छत्तीसगढ़ में लगभग सभी जगहों पर सुबह से शाम तक रिमझिम-रिमझिम बारिश हुई। बूंदों के लिए तरसती धरती सावन की पहली बूंदों से नहाई, तो लोगों ने उमस से तो राहत महसूस की ही… बोनी के लिए अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे किसान भी गदगद हो गए। लेकिन मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तेज बारिश की आशंका जताकर चिंता में डाल दिया है।