भोपाल: मोर्चा प्रकोष्ठों और अध्यक्षों ने अमित शाह के सामने रखी अपनी पीड़ा | today second day of amit shah's bhopal tour

भोपाल: मोर्चा प्रकोष्ठों और अध्यक्षों ने अमित शाह के सामने रखी अपनी पीड़ा

भोपाल: मोर्चा प्रकोष्ठों और अध्यक्षों ने अमित शाह के सामने रखी अपनी पीड़ा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : August 19, 2017/7:17 am IST

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के मध्यप्रदेश दौरे के दूसरे दिन शाह ने मोर्चों में अध्यक्षों की नियुक्तियां नहीं होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने अनुसुचित जाति-जनजाति सीटों पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं। शाह ने कहा है, कि ‘महिला मोर्चा, युवा मोर्चा को और ज्यादा एक्टिव करना जरूरी है।

अमित शाह ने सुबह मोर्चा, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों की बैठक ली. बैठक में मोर्चा, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों ने शाह से अपना दर्द बयां किय. मोर्चा प्रकोष्ठों और अध्यक्षों का कहना है कि पार्टी में केवल नाम के लिए ‘पद’ दे दी गई है. लेकिन तवज्जों नहीं हैं.

इस पर अमित शाह ने कहा, आप अपना काम करें..’हमारे पास है सब का लेखा जोखा’

मोर्चों में अध्यक्षों की नियुक्तियां नहीं होने पर जताई नाराजगी. अनुसुचित जाति-जनजाति सीटों पर फोकस करने के निर्देश दिए हैं. अमित शाह ने कहा..’महिला मोर्चा, युवा मोर्चा को और अधिक एक्टिव करना जरूरी’ वहीं अमित शाह की सख्ती पर नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा, अमित शाह की कोई दहशत नहीं ..’ये पार्टी का अनुशासन’…2019 के साथ 2018 में जीत बीजेपी का लक्ष्य.

 

 
Flowers