धान से भरे ट्रक में आग, हाइवे के बीचो-बीच जलता रहा ट्रक.. देखिए | truck fire case in betul

धान से भरे ट्रक में आग, हाइवे के बीचो-बीच जलता रहा ट्रक.. देखिए

धान से भरे ट्रक में आग, हाइवे के बीचो-बीच जलता रहा ट्रक.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : June 11, 2019/9:40 am IST

बैतूल। भीषण गर्मी के बीच आग लगने की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है। हरदा-इंदौर हाईवे पर धान से भरे चलते ट्रक में आग लग गई। सोमवार शाम की इस घटना में आग से ट्रक का सामने का हिस्सा जलकर खाक हो गया। गनीमत रही ड्राइवर और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचा ली। दोनों ने आग लगने की सूचना पुलिस को दी। तब तक हाइवे के बीचो बीच खड़ी ट्रक आग से धू-धू कर जलती रही। राहगीर वहां गुजरते रहे और इसका वीडियो बनाते रहे। 

देखें वीडियो-

पढ़ें- कई पार्षद और अध्यक्ष खर्च नहीं कर पाए विकास कार्यों की राशि, किसके पास कितनी रकम है शेष.. देखिए

पुलिस की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है ट्रक बालाघाट से धान भरकर गुजरात जा रहा था। चलते ट्रक के अचानक आग की लपटों से घिरने से ड्राइवर रघुवीर और क्लीनर सकते में आ गए थे। इन दोनों ने बड़ी मुश्किल से ट्रक को रोका और कूद कर अपनी जान बचाई।

पढ़ें- बैलाडीला में चल रहे आंदोलन में तेजी, सुकमा के जनप्रतिनिधियों ने दिय…

वहीं आग लगने की दूसरी घटना होशंगाबाद से है जहां इटारसी स्टेट बैंक के पास लगी विद्युत कंपनी की डीपी में आग लग गई। आग से डीपी पूरी तरह खाक हो गया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू तो लिया लेकिन डीपी आग से जलकर खाक हो चुका था। डीपी के जलने से विद्युत मंडल को लाखों रूपए का नुकसान की आशंका है।

पढ़ें- 12 जुलाई से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, ये अहम फैसले कर सकती…

भरभरा कर गिर गया भाजपा का मंच.. देखिए