'उजड़ा चमन' की एक्‍ट्रेस मानवी बोली- ऑडिशन में कहा गया 'रेप सीन कर के दिखाओ', फिर जो हुआ... | Ujra Chaman 'actress Manvi gagru says 'Show the rape scene' in the audition

‘उजड़ा चमन’ की एक्‍ट्रेस मानवी बोली- ऑडिशन में कहा गया ‘रेप सीन कर के दिखाओ’, फिर जो हुआ…

'उजड़ा चमन' की एक्‍ट्रेस मानवी बोली- ऑडिशन में कहा गया 'रेप सीन कर के दिखाओ', फिर जो हुआ...

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 05:34 AM IST, Published Date : December 4, 2022/5:34 am IST

नई दिल्‍ली। बॉलीवुड में एक्‍ट्रेस के साथ बदसलूकी की कई कहानियों का उजागर हुआ है। पिछले साल तो सोशल मीडिया में MeToo के तहत कई एक्ट्रेस ने इसका खुलासा किया। वहीं, अब हाल ही में सिनेमा जगत में फिल्‍म ‘उजड़ा चमन’ में काम कर एंट्री की एक्ट्रेस मानवी गगरू ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्‍यू में कहा है कि ऑडिशन में रेप सीन कर के दिखाने की डिमांड की।

Read More news: दीपिका और रणवीर सिंह यहां मना रहे हैं अपनी शादी की पहली सालगिरह, शेयर की फोटो

बता दें​ कि एक्ट्रेस मानवी ने इस फिल्म से पहले वह ‘टीवीएफ ट्रिपलिंग’ और ‘फॉर मोर शॉट्स’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं, अब ‘उजड़ा चमन’ में सनी सिंह के अपोजिट आने के बाद उनके कामों को लेकर चर्चा तेज हो गई। बीच एक इंटरव्‍यू में उन्होंने खुलकर अपने साथ हुए कुछ अजीबो गरीब किस्से को शेयर किया।

Read More News:लता मंगेशकर की तबीयत को लेकर आई ये बड़ी खबर, परिवार वाले बोले- हालत…

उन्होंने बताया कि जब वह इंडस्‍ट्री में बिलकुल नई थीं। जब मानवी से पूछा गया कि क्‍या उनके साथ कभी कास्टिंग काउच जैसी कोई घटना हुई है। इस पर उन्‍होंने बताया, मैं एक ऑडिशन से भाग गई थी, जिसमें मुझे मेरे साथ बैठे दो आदमियों के साथ बलात्‍कार की कोशिश का एक सीन करने को कहा गया था। ये ऑफिस बड़ा अजीब सा था। जिसे वह अपना ऑफिस कह रहे थे, इस ऑफिस में एक बेड भी था।’

Read More News:बॉलीवुड एक्ट्रेस ने पहनी राम नाम की बिकनी, ट्रोल्स ने कहा ‘भगवान को..

बता दें कि मानवी इस दौरान बेदह डर गई थी। डर के चलते वह शूटिंग छोड़कर भाग गई थी। फिलहाल ‘उजड़ा चमन’ अब उनके कामों को लेकर चर्चा हो रही है। उन्होंने बताया कि वह उजड़ा चमन में काम नहीं करने वाली थी। लेकिन साइन किया और वजन बढ़ा कर फिल्म में काम की।

<iframe width=”790″ height=”444″ src=”https://www.youtube.com/embed/JI8PL3jSvd0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>