रायपुर के निजी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद हंगामा, शव देने के लिए पैसे मांगने का आरोप | Uproar after the death of a corona patient in a private hospital in Raipur

रायपुर के निजी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद हंगामा, शव देने के लिए पैसे मांगने का आरोप

रायपुर के निजी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद हंगामा, शव देने के लिए पैसे मांगने का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : September 13, 2020/11:22 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। शहर के एक निजी अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद हंगामा हो गया है। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन शव देने के लिए पैसे की मांग कर रहे हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। ओम अस्पताल में पहले भी वसूली को लेकर हंगामा हो चुका है। 

पढ़ें- राजमेरगढ़ और कबीर चबूतरा में बनेगा 

आपको बता दें छत्तीसगढ़ में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में आज शनिवार को 3120 नए मामले सामने आए हैं और 759 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं 21 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।

Read More: सरगुजा में होगी ‘ट्राइब फूड पार्क’ की स्थापना, रेणुका सिंह ने कहा से जनता की भलाई और क्षेत्र के विकास के कार्य को प्राथमिकता दें

मिली जानकारी के अनुसार आज मिले नए मरीजों में से रायपुर से 764, राजनांदगांव 273, दुर्ग 263, रायगढ़ 180, कवर्धा 150, जांजगीर 150, बिलासपुर 128, बस्तर 125, मुंगेली 106, धमतरी 91, महासमुंद 84, गरियाबंद 73, कोरिया 72, सरगुजा 65, कांकेर 66, बेमेतरा 65, सुकमा 59, कोंडागांव 58, बीजापुर 56, पेंड्रा सेगौरेला सेमरवाही 53, बालोद 52, बलौदाबाजार 39, सूरजपुर 38, कोरबा 27, नारायणपुर 25, दंतेवाड़ा 22, बलरामपुर 2, जशपुर 12 और अन्य 2 मरीज शामिल हैं।

Read More: महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड से19 के 22,084 नए मामले सामने आए, 391 रोगियों की मौत

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 61763 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 27180 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 539 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 33246 मरीजों का उपचार जारी है।

 
Flowers