शिक्षण संस्थान में पहली बार UAV का प्रयोग, CSVTU के यूएवी से कई सर्वे के काम में मिल रही मदद | Use of UAV for the first time in educational institute

शिक्षण संस्थान में पहली बार UAV का प्रयोग, CSVTU के यूएवी से कई सर्वे के काम में मिल रही मदद

शिक्षण संस्थान में पहली बार UAV का प्रयोग, CSVTU के यूएवी से कई सर्वे के काम में मिल रही मदद

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : June 13, 2020/6:33 am IST

भिलाई, छत्तीसगढ़। प्रदेश के विभिन्न सर्वे के काम में सटीकता और तेजी के लिए राज्य के स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय ने एक अनमैंड एरियल व्हीकल UAV खरीदा है।

पढ़ें- पीएम मोदी 16 जून को दोपहर तीन बजे सीएम बघेल से और 17 जून को सीएम शि…

किसी सामान्य ड्रोन की तरह दिखने वाला यह UAV कृषि, सिंचाई, राजस्व, वन, विद्युत, लोक निर्माण और मौसम विभाग के लिए वरदान साबित हो रहा है।

पढ़ें- नहीं होगी वेतन कटौती, अगर हुई तो पहले मंत्रियों से होगी शुरुआत- टीएस सिंहदेव

इस विशेष यूएवी का किसी शिक्षण संस्थान में पहली बार उपयोग हो रहा है। इसमें लगे कैमरे की एक्यूरेसी सेटेलाइट इमेजरी से भी कई गुना अधिक है  विशेषज्ञों का कहना है विमान महज एक घंटे में 1500 वर्ग हेक्टेयर भूमि का सटीक सर्वे कर डाटा व मैप उपलब्ध करा देता है।

पढ़ें- 14 जून से भाजपा की प्रदेशभर में वर्चुअल रैली, जिलेवार तिथियां, समय …

फिलहाल अभी बिलासपुर में सिंचाई विभाग में इसका उपयोग किया जा रहा है। CSVTU के कुलसचिव डॉ. केके वर्मा ने कहा कि सरकार के लिए सर्वे के काम में विश्वविद्यालय मदद करेगा। भारत सरकार के सिविल एवीएशन विभाग ने विमान के लिए मंजूरी दे दी है ।