स्कूल में पत्ते खेलते हुए बच्चों का वीडियो वायरल, जिला शिक्षाअ​धिकारी ने दिए जांच के आदेश | Video of children playing cards in school goes viral, District Education Officer orders inquiry

स्कूल में पत्ते खेलते हुए बच्चों का वीडियो वायरल, जिला शिक्षाअ​धिकारी ने दिए जांच के आदेश

स्कूल में पत्ते खेलते हुए बच्चों का वीडियो वायरल, जिला शिक्षाअ​धिकारी ने दिए जांच के आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : November 13, 2019/12:30 pm IST

विदिशा। स्कूल में पढ़ाई के दौरान बच्चों का पत्ते खेलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे इस प्रकार के टिकट नुमा पत्ते बांटकर आपस में खेल रहे हैं, जिसके बाद विदिशा शिक्षा विभाग पर सवालिया निशान लग रहें हैं, साथ ही उनके पेरेंट्स भी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं क्योंकि बच्चे वही करते हैं जो वह अपने बड़ों से देखते हैं।

यह भी पढ़ें —कुंवारे युवक ध्यान दें, शादी करने की सोच रहे हैं तो इस खबर को पढ़ें, वरना..

विदिशा के सिरोंज विकासखंड क्षेत्र का मामला है, जहां ग्राम बीरपुर की प्राथमिक शाला के छात्रों का पत्ते खेलते हुए वीडियो वायरल हुआ है, हालांकि जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं। वीडियों में देखा जा रहा है कि ताश जैसे टिकट नुमा यह पत्ते बिछाकर बच्चे खेल रहे हैं, बच्चों की इस गतिविधि पर निश्चय ही टीचर और पैरंट्स पर इनकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें — कांग्रेस विधायक को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, इंजीनियर से मारपीट मामले …

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/Xb9K7wcYMp8?list=TLPQMTMxMTIwMTm4EFlzFMu4WQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers