विकास यात्रा की तैयारियों पर चर्चा के लिए जुटेंगे बीजेपी नेता, राजनाथ के आने की संभावना | Vikas Yatra CG:

विकास यात्रा की तैयारियों पर चर्चा के लिए जुटेंगे बीजेपी नेता, राजनाथ के आने की संभावना

विकास यात्रा की तैयारियों पर चर्चा के लिए जुटेंगे बीजेपी नेता, राजनाथ के आने की संभावना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : April 26, 2018/8:50 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की विकास यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में चर्चा के लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी की शुक्रवार को बैठक बुलाई गई है। इसमें सभी मंत्री, विधायक, सांसद और प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रमन सिंह और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह ने ग्राम स्वराज यात्रा और विकास यात्रा पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है। पार्टी सूत्रों का कहना कि विकास यात्रा के शुभारंभ में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह आ सकते हैं। हालांकि उनके कार्यक्रम की तारीख तय नहीं हुई है। सीएम डॉ सिंह ने पिछले दिनों दिल्ली से उनसे मुलाकात के दौरान विकास यात्रा में शामिल होने का न्यौता दिया था। उन्होंने इसमें आने की सहमति दे दी है। 

ये भी पढ़ें-मोदी ने नमो एप से दिया जीत का मंत्र,कहा- कांग्रेस मुक्त भारत से आएगी राजनीति में शुद्धता

उल्लेखनीय है कि सीएम मई से विकास यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं। वे संभवत: दंतेवाड़ा से इसकी शुरूआत करेंगे। लिहाजा इसकी तैयारियों और रोड मैप पर चर्चा के लिए बीजेपी नेताओं की बैठक बुलाई गई है। यात्रा के लिए पार्टी नेताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है।