लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे लोग, अब पुलिस इस तरह कर रही खातिरदारी.. वीडियो वायरल | Violation of lockdown is not deterring people, now the police is doing it for the sake of this way .. Video viral

लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे लोग, अब पुलिस इस तरह कर रही खातिरदारी.. वीडियो वायरल

लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे लोग, अब पुलिस इस तरह कर रही खातिरदारी.. वीडियो वायरल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : April 22, 2020/6:30 am IST

इंदौर, मध्यप्रदेश। राज्य में कोरोना का सबसे ज्यादा असर इंदौर में देखने को मिला है। बावजूद इसके लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करने को बाज नहीं आ रहे।

 

पढ़ें- मंत्री नरोत्तम मिश्रा को मिल सकता है गृह विभाग, आज शिवराज के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा संभव

पुलिस ने आज भी बेवजह घर से बाहर निकलकर बाइक से रोड नापने वालों को सबक सिखाया। पुलिस ने बीच सड़क कई लोगों को शारीरिकि वर्जिश कराई। उठक बैठक, उछल कूदू, एक्सरसाइज जो करना है सड़क में कराई। सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

पढ़ें- कोचिंग करने गए छात्रों को कोटा से वापस लाने की पहल, बसों से आज रवान…

बता दें इंदौर में कोरोना से 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अकेले इंदौर में संक्रमितों की संख्या 923 हो गई है। राज्य में पॉजिटिव केसों की संख्या 15 सौ के पार पहुंच गई है। लेकिन इसके बाद भी लोग घर से बाहर निकलकर अपनी और दूसरों की जान जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे।