रायपुर की सावित्री बाई से मिले मोदी, मोर मकान-मोर जमीन के योजना के तहत मिला है मकान | Watch Video :

रायपुर की सावित्री बाई से मिले मोदी, मोर मकान-मोर जमीन के योजना के तहत मिला है मकान

रायपुर की सावित्री बाई से मिले मोदी, मोर मकान-मोर जमीन के योजना के तहत मिला है मकान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : July 28, 2018/1:41 pm IST

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी की एक महिला को बधाई दी है। रायपुर निवासी सावित्री बाई को प्रधानमंत्री ने आवास योजना से मकान मिलने पर बधाई दी। पीएम आवास योजना के तीन साल पूरे होने पर यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को कार्यक्रम रखा गया था। सावित्री बाई को लखनऊ के इसी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था

बता दें कि सावित्री बाई रायपुर के चन्दनडीह की निवासी हैं। उन्हें मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत मकान बनाने में सहायता मिली है। मोर जमीन मोर मकान योजना, पीएम आवास और स्मार्ट सिटी की योजना है

यह भी पढ़ें : बीजेपी का चुनावी टोटका, चौथी पारी के लिए पुराने दफ्तर का रुख

गौरतलब है कि लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विभिन्न राज्यों से आईं प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थियों से बातचीत की। इस मौके पर पीएम मोदी ने अपना अनुभव इस महिलाओं के साथ साझा किया देश के अलग-अलग राज्यों से पारंपरिक परिधान पहनी इन महिलाओं ने पीएम मोदी के प्रति अपना आभार जताया।

डेस्क, IBC24

 
Flowers