बजट का क्या है काजू कनेक्शन ? जिस पर लोग ले रहे हैं चुटकी | What is the Story of cashew in budget ?

बजट का क्या है काजू कनेक्शन ? जिस पर लोग ले रहे हैं चुटकी

बजट का क्या है काजू कनेक्शन ? जिस पर लोग ले रहे हैं चुटकी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : February 1, 2018/8:27 am IST

देश के आम बजट में मोबाइल, टीवी पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी गई है यानी मोबाइल, टीवी के साथ और भी कई चीजों के दाम बढ़ जाएंगे. वहीं एजुकेशन सेस 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया गया है.  

ये भी पढ़ें- बजट 2018: इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं, पहले की तरह छूट की सीमा 2.5 लाख

 

         

ये भी पढ़ें- देश में खुलेंगे 24 नए मेडिकल कॉलेज, शिक्षकों के लिए एकीकृत बीएड कार्यक्रम का ऐलान

    

  

 

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए बजट में ये रहा खास, मिली कई नई सौगातें

आपको बतादें साल 2017 के बजट में भी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देशवासियों को उन चीजों में राहत दी थी जो आम लोगों के पहुंच से बाहर थी. 2017 के बजट में वित्त मंत्री ने काजू, सोलर पैनल, प्राकृतिक गैस, ऑनलाइन रेल टिकट में छूट देने की घोषणा की थी. साल 2017 के बजट में काजू की कहानी पर लोगों ने खूब चुटकी ली थी. क्योंकि आम आदमी को दो वक्त की रोटी-रोजी बड़ी मुश्किल से नसीब होती है ऐसे में बजट में काजू सस्ता करने पर उसे क्या फायदा होगा. वित्त मंत्री काजू के दाम कम कर गरीबों की भूख मिटाने वाले थे. 2018 के बजट में भी काजू को सस्ता किया गया है.  

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers