भोपाल में अवसाद से जूझ रहे 72 वर्षीय होटल मालिक ने दी जान |

भोपाल में अवसाद से जूझ रहे 72 वर्षीय होटल मालिक ने दी जान

भोपाल में अवसाद से जूझ रहे 72 वर्षीय होटल मालिक ने दी जान

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 08:55 PM IST, Published Date : March 27, 2024/8:55 pm IST

भोपाल, 27 मार्च (भाषा) भोपाल में एक प्रमुख विरासत होटल के 72 वर्षीय मालिक ने बुधवार को अपने घर में कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह व्यक्ति अवसाद का इलाज करा रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नादिर रशीद (72) ने अपनी लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के कारण का तुरंत पता नहीं चल सका है।

श्यामला हिल्स पुलिस थाने के इस अधिकारी ने बताया, ‘काफी वक्त से रशीद का अवसाद को लेकर इलाज चल रहा था और बुधवार सुबह उन्होंने खुदकुशी का कदम उठाया।’

रशीद, भोपाल के पूर्व नवाब परिवार से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने मध्यप्रदेश की राजधानी में ‘‘जहांनुमा पैलेस’’ विरासत होटल की स्थापना की थी।

भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने होटल मालिक की खुदकुशी की पुष्टि की, लेकिन इस घटना के बारे में विस्तृत ब्योरा नहीं दिया।

भाषा हर्ष रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)