लोकसभा चुनाव : मप्र में 33 करोड़ से ज्यादा की नकदी, शराब और अन्य सामान जब्त |

लोकसभा चुनाव : मप्र में 33 करोड़ से ज्यादा की नकदी, शराब और अन्य सामान जब्त

लोकसभा चुनाव : मप्र में 33 करोड़ से ज्यादा की नकदी, शराब और अन्य सामान जब्त

:   Modified Date:  March 27, 2024 / 10:10 PM IST, Published Date : March 27, 2024/10:10 pm IST

भोपाल, 27 मार्च (भाषा) लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से मध्यप्रदेश में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कुल 33 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और अन्य सामान जब्त किया है। राज्य के एक शीर्ष चुनाव अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि 16 मार्च से 26 मार्च के बीच एजेंसियों ने 1.58 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद जब्त किए गए अन्य सामान में 10.56 करोड़ रुपये मूल्य की 6.58 लाख लीटर शराब, 4.53 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ और 3.32 करोड़ रुपये की मूल्यवान धातुएं शामिल हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 11.91 करोड़ रुपये मूल्य के रेडीमेड कपड़े भी जब्त किए गए हैं।

राज्य की 29 लोकसभा सीट के लिए चार चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई और 13 मई को मतदान होगा।

भाषा हर्ष धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)