मप्र: गर्मी के बीच अधिक मतदान कराने के लिए अधिकारियों ने मतदाताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया |

मप्र: गर्मी के बीच अधिक मतदान कराने के लिए अधिकारियों ने मतदाताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया

मप्र: गर्मी के बीच अधिक मतदान कराने के लिए अधिकारियों ने मतदाताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया

:   Modified Date:  April 19, 2024 / 08:20 PM IST, Published Date : April 19, 2024/8:20 pm IST

भोपाल, 19 अप्रैल (भाषा) मध्य प्रदेश में चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव में अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और अपने मताधिकार का प्रयोग करने वालों को फूल देने और ‘तिलक’ लगाने जैसी पहल की।

राज्य की बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, शहडोल और सीधी लोकसभा सीट पर शुक्रवार को मतदान हुआ। अधिकारियों ने बताया कि शाम पांच बजे तक 63.25 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शहडोल में चुनाव कर्मचारियों ने बुजुर्ग मतदाताओं का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उन्हें तिलक लगाया, जिससे गर्मी के बावजूद अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले कई प्रसन्न दिखे।

शहडोल की बुढ़ार तहसील के बेम्होरी गांव में बृहस्पतिवार रात शादी करने वाली कविता ने अपने वैवाहिक घर पदमनिया गांव जाने से पहले मतदान किया।

एक रिश्तेदार ने बताया कि कविता ने अपनी शादी जोड़े में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उसके माता-पिता और ससुराल वाले इस फैसले से खुश थे।

आदिवासी मंडला जिले के नैनपुर के मक्के बूथ नं. 55 वर्षीय युवा दुर्गेश भंवरे शादी से पहले की रस्मों में हिस्सा लेने और चेहरे तथा कपड़ों पर हल्दी लगा होने के बावजूद मतदान करने पहुंचे।

छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में दोपहर में जुन्नारदेव के कोहलिया में बूथ संख्या 161 पर तीसरे लिंग के मतदाताओं के एक समूह ने मतदान किया।

भाषा सं दिमो

धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)