अफगानिस्तान 198 रन पर सिमटा, श्रीलंका के स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 80 रन |

अफगानिस्तान 198 रन पर सिमटा, श्रीलंका के स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 80 रन

अफगानिस्तान 198 रन पर सिमटा, श्रीलंका के स्टंप तक बिना विकेट गंवाये 80 रन

:   Modified Date:  February 2, 2024 / 08:12 PM IST, Published Date : February 2, 2024/8:12 pm IST

कोलंबो, दो फरवरी (एपी) श्रीलंका ने शुक्रवार को यहां एकमात्र टेस्ट के पहले दिन अफगानिस्तान को पहली पारी में 198 रन पर समेटने के बाद दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट गंवाये 80 रन बना लिये।

स्टंप उखड़ने तक दिमुथ करूणारत्ने 42 और निशान मदुशका 36 रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। श्रीलंका की टीम अभी अफगानिस्तान से 118 रन से पिछड़ रही है।

इससे पहले बायें हाथ के तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो (51 रन देकर) के चार विकेट, असिथा फर्नांडो (24 रन देकर) के तीन विकेट और स्पिनर प्रभात जयसूर्या (67 रन देकर) के तीन विकेट की बदौलत श्रीलंका ने मेहमान टीम को 200 रन के अंदर समेट दिया।

अफगानिस्तान के लिए रहमत शाह ने 91 रन की जुझारू पारी खेली। वह हालांकि अपने दूसरे शतक से चूक गये। उन्होंने 130 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में 13 चौके जड़े। यह आठवें टेस्ट में उनका चौथा अर्धशतक है।

श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डि सिल्वा ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

नूर अली जदरान ने 31 रन जबकि इकराम अलीखिल और कैस अहमद ने 21-21 रन का योगदान दिया।

एपी नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)