एआईएफएफ अध्यक्ष ने एसीबी प्रमुख से दिल्ली मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने को कहा |

एआईएफएफ अध्यक्ष ने एसीबी प्रमुख से दिल्ली मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने को कहा

एआईएफएफ अध्यक्ष ने एसीबी प्रमुख से दिल्ली मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच करने को कहा

:   Modified Date:  February 21, 2024 / 08:28 PM IST, Published Date : February 21, 2024/8:28 pm IST

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के प्रमुख मधुर वर्मा से दिल्ली प्रीमियर लीग में मैच फिक्सिंग के आरोपों की गहन जांच करने को कहा।

चौबे ने 11 संदिग्ध मैचों का जिक्र किया है और वह उन क्लबों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई चाहते हैं जिन पर मैच फिक्स करने का संदेह है।

एआईएफएफ ने कहा कि उसने इस घटना को गंभीरता से लिया है। चौबे ने बुधवार को वर्मा को इन घटनाओं की जानकारी दी।

दिल्ली लीग में मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी का संदेह सोमवार को तब पैदा हुआ जब अहबाब एफसी ने रेंजर्स एफसी के खिलाफ मैच के आखिरी क्षणों में दो आत्मघाती गोल किये। अहबाब एफसी पहले इस मैच को 4-0 जीत रहा था लेकिन आखिर में उसने 4-2 से जीत दर्ज की।

इन दोनों आत्मघाती गोल के वीडियो ‘वायरल’ हो गए इसके बाद एआईएफएफ ने मंगलवार को इस संदेहास्पद मैच की विस्तृत जानकारी देने के लिए फुटबॉल दिल्ली के प्रमुख अनुज गुप्ता को तलब किया और उन्हें नोटिस भी सौंपा।

भाषा

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers