अमनदीप द्राल स्वीडन में एलईटी एक्सेस प्रतियोगिता में संयुक्त आठवें स्थान पर |

अमनदीप द्राल स्वीडन में एलईटी एक्सेस प्रतियोगिता में संयुक्त आठवें स्थान पर

अमनदीप द्राल स्वीडन में एलईटी एक्सेस प्रतियोगिता में संयुक्त आठवें स्थान पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : August 23, 2021/9:05 pm IST

ट्रेलबोर्ग (स्वीडन), 23 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल नौवें होल में ट्रिपल बोगी के बावजूद अंतिम दौर में एक अंडर 70 के स्कोर के साथ यहां पीजीए चैंपियनशिप में शीर्ष 10 में रहीं।

अमनदीप ने 74, 68 और 70 के स्कोर के साथ संयुक्त आठवां स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता एलईटी एक्सेस सीरीज का हिस्सा है जो लेडीज यूरोपीय टूर की दूसरे टीयर का टूर है।

अमनदीप ने अंतिम दौर के शुरुआती नौ होल में एक ट्रिपल बोगी और एक बोगी के अलावा एक बर्डी की। अंतिम नौ होल में हालांकि वह चार बर्डी के साथ 70 का स्कोर बनाने में सफल रही।

इसी टूर्नामेंट में वाणी कपूर (71) 16वें स्थान पर रही। उन्होंने 70, 74 और 71 के स्कोर से 54 हाल में दो ओवर 215 का स्कोर बनाया।

स्वीडन की माजा स्टार्क (68) ने एक शॉट से इंग्लैंड की लिली मे हंफ्रे (67) को हराकर खिताब जीता।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)