शंतरज ओलंपियाड से पहले भारतीय खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे आनंद, गेलफैंड |

शंतरज ओलंपियाड से पहले भारतीय खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे आनंद, गेलफैंड

शंतरज ओलंपियाड से पहले भारतीय खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे आनंद, गेलफैंड

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : May 5, 2022/5:17 pm IST

चेन्नई, पांच मई (भाषा) पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और बोरिस गेलफैंड 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिये भारतीय टीम के सात मई से शुरू होने वाले कोचिंग शिविर के दौरान मिलकर खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) ने जुलाई-अगस्त में होने वाले शतरंज ओलंपियाड से पहले घरेलू टीम के पहले कोचिंग शिविर के लिये इन दोनों महान खिलाड़ियों को नियुक्त किया।

यह शिविर सात से 17 मई तक चेन्नई के होटल लीला में चलेगा।

रैपिड शतरंज की पूर्व विश्व चैम्पियन कोनेरू हम्पी का मानना है कि ‘मेंटोर’ आनंद के साथ गेलफैंड को भी नियुक्त करने का फैसला अच्छा है जो खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।

यह ओलंपियाड पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा है जो 28 जुलाई से चेन्नई में शुरू होगा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)