गेंदबाजों ने योजना के अनुसार गेंदबाजी की, आसिफ अली ने अपनी ‘फिनिशर’ की भूमिका निभायी : आजम |

गेंदबाजों ने योजना के अनुसार गेंदबाजी की, आसिफ अली ने अपनी ‘फिनिशर’ की भूमिका निभायी : आजम

गेंदबाजों ने योजना के अनुसार गेंदबाजी की, आसिफ अली ने अपनी ‘फिनिशर’ की भूमिका निभायी : आजम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : October 29, 2021/11:49 pm IST

दुबई, 29 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान शुक्रवार को यहां टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो के अपने तीसरे मैच में तीसरी जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल के करीब पहुंच गया और कप्तान बाबर आजम ने इसके लिये अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पांच विकेट से जीत के बाद बाबर आजम ने कहा, ‘‘हमें परिस्थिति के हिसाब से गेंदबाजी करनी थी। गेंदबाजों ने शुरू में शानदार गेंदबाजी की, हालांकि 15-20 रन ज्यादा दे दिये। किस बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करनी है, योजना बनायी थी। ’’

‘मैन आफ द मैच’ आसिफ अली ने सात गेंद में चार छक्के जड़कर नाबाद 25 रन बनाकर टीम को एक ओवर रहते जीत दिलायी जिससे पहले बाबर आजम ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

बाबर आजम ने कहा, ‘‘पावरप्ले का हम अच्छा इस्तेमाल नहीं कर पाये लेकिन आसिफ और शोएब मलिक ने अंत में अच्छा किया। आसिफ ‘फिनिशर’ की भूमिका के लिये जाने जाते हैं और उन्होंने अपना काम शानदार ढंग से किया। पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में वह कई पारियां खेल चुके हैं तो मुझे भरोसा था कि जब हम मुश्किल में होंगे तो वह हमें इससे निकालेगा। ’’

अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं अंत तक टिकना चाहता था लेकिन दुर्भाग्य से आउट हो गया। इसलिये श्रेय आसिफ अली को जाता है। ’’

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा, ‘‘हमने अच्छी शुरूआत नहीं की थी लेकिन इसके बावजूद सम्मानजनक स्कोर बनाया। लेकिन यह काफी नहीं था। ’’

राशिद खान को 10 ओवर निकलने के बाद गेंदबाजी पर लगाने के फैसले पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राशिद ने सही समय पर गेंदबाजी की क्योंकि उन्हें इसके बाद भी आठ रन प्रति ओवर बनाने थे। लेकिन आसिफ अली ने मैच छीन लिया। ’’

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)