पेशावर धमाके के बावजूद पाकिस्तान दौरा जारी रखेगी आस्ट्रेलियाई टीम : सूत्र |

पेशावर धमाके के बावजूद पाकिस्तान दौरा जारी रखेगी आस्ट्रेलियाई टीम : सूत्र

पेशावर धमाके के बावजूद पाकिस्तान दौरा जारी रखेगी आस्ट्रेलियाई टीम : सूत्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : March 4, 2022/10:06 pm IST

कराची, चार मार्च ( भाषा ) पेशावर में एक मस्जिद में आत्मघाती बम विस्फोटों के बावजूद आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम अपना पाकिस्तान दौरा जारी रखेगी ।

आस्ट्रेलियाई टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई है और रावलपिंडी में पहला टेस्ट खेल रही है जो पेशावर से 184 किलोमीटर दूर है ।

बोर्ड के एक सूत्र ने कहा ,‘‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया लगातार पीसीबी , उनके उच्चायोग और संबंधित सुरक्षाकर्मियों के संपर्क में है ।इस ऐतिहासिक दौरे को कोई खतरा नहीं है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलियाई टीम को दौरे पर हर कदम पर उच्च स्तरीय सुरक्षा दी जायेगी ।’’

आस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी कहा कि टीम अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं और विदेश तथा व्यापार मंत्रालय के संपर्क में हैं ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)